Published : Dec 21, 2022, 01:57 PM ISTUpdated : Dec 21, 2022, 02:07 PM IST
टाटा डेस्क : धांसू फीचर्स, स्टाइलिश लुक, जबरदस्त रेंज के साथ टाटा मोटर्स (Tata Motors) की टाटा टियागो इलेक्ट्रिक वेहिकल्स (Tata tiago EV) हर किसी की पसंद बनी हुई हैं। कुछ महीने पहले ही टाटा ने इसे एक शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया था। इसके आने से टाटा का इलेक्ट्रिक मार्केट और भी मजबूत हुआ है। कीमत के मामले में भी यह कार बाकी इलेक्ट्रिक कारों से बेस्ट मानी जा रही है। इसमें Nexon EV और Altroz EV कार शामिल हैं। आइए जानते हैं टाटा टियागो ईवी की प्राइज, फीचर्स और लुक से लेकर सबकुछ...
टाटा टियागो ईवी प्राइज
अगर आप टाटा टियागो ईवी हैचबैक खरीदने जा रहे हैं तो यह काफी किफायती मानी जा रही है। इसकी कीमत काफी सस्ती है। भारतीय मार्केट में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपए है टॉप-स्पेक XZ+ Tech Lux वैरिएंट की कीमत 11.79 लाख रुपए है।
25
शानदार सेफ्टी फीचर
सेफ्टी के मामले में टाटा की कारों को बेस्ट माना जाता है। Tata Punch, Tata Nexon और Altroz को जबरदस्त सेफ्टी रेटिंग मिली है। टियागो ईवी भी 4-स्टार ग्लोबल एनसीएपी रेटेड टियागो प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। टियागो ईवी में फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, डायनामिक गाइडलाइंस के साथ रिवर्स कैमरा, i-TMPS और IP67-रेटेड बैटरी पैक और मोटर जैसी सुविधा है।
35
जबरदस्त बैटरी पैक
टाटा टियागो ईवी में दो बैटरी पैक का कंपनी ने ऑप्शन दिया है। इसमें छोटा 19.2kWh बैटरी पैक और बड़ा 24kWh बैटरी पैक है। इसमें एक फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी है। जिसमें दोनों बैटरी पैक 50kW फास्ट चार्जर के साथ चार्ज हो सकेंगी। 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज की जा सकती है।
45
टाटा टियागो की रेंज
इस इलेक्ट्रिक कार में 73.75bhp पावर और 114Nm के पीक टॉर्क के साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर यूज किया गया है। कंपनी का दावा है कि टियागो ईवी का यह वर्जन 5.7 सेकेंड में 0-60km/h की स्पीड पकड़ सकती है। जबकि रेंज 315KM है।
55
धांसू है फीचर्स
टाटा टियागो ईवी में फुली-लोडेड XZ+ Tech Lux वैरिएंट है, जिसे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। अगले साल 2023 में इसकी डिलीवरी शुरू हो सकती है। इसमें हाई वैरिएंट में ऑटोमैटिक हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, TMPS और ऑटोमैटिक फीचर्स हैं।
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.