शानदार सेफ्टी फीचर
सेफ्टी के मामले में टाटा की कारों को बेस्ट माना जाता है। Tata Punch, Tata Nexon और Altroz को जबरदस्त सेफ्टी रेटिंग मिली है। टियागो ईवी भी 4-स्टार ग्लोबल एनसीएपी रेटेड टियागो प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। टियागो ईवी में फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, डायनामिक गाइडलाइंस के साथ रिवर्स कैमरा, i-TMPS और IP67-रेटेड बैटरी पैक और मोटर जैसी सुविधा है।