- Home
- Auto
- Automobile News
- जानें कितनी खास है देश की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक कार, एक बार चार्ज करने पर 480KM चलेगी
जानें कितनी खास है देश की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक कार, एक बार चार्ज करने पर 480KM चलेगी
ऑटो डेस्क : साउथ कोरियन वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर (Hyundai Motor) भारत में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार Hyundai Ioniq 5 लाने की तैयारी में है। 20 दिसंबर, 2022 यानी कि मंगलवार को कंपनी इस कार से पर्दा उठाने जा रही है। इसी दिन से कार की बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। बता दें कि ग्लोबल मार्केट में यह कार पहले ही आ चुकी है। भारत में इसकी लॉन्चिंग अगले महीने हो सकती है। अगर यह कार कस्टमर्स को पसंद आती है तो कई इलेक्ट्रिक वेहिकल्स को टक्कर दे सकती है। आइए जानते हैं आखिर कितनी खास है हुंडई की यह इलेक्ट्रिक कार..
- FB
- TW
- Linkdin
फ्यूचरिस्टिक एक्सटीरियर प्रोफाइल
Hyundai Ioniq 5 का लुक और डिजाइन शानदार है। नई Ioniq 5 में फ्यूचरिस्टिक एक्सटीरियर प्रोफाइल है। स्क्वायर डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैम्प, 20-इंच एयरोडायनैमिक-डिजाइन अलॉय व्हील्स, फ्लश-फिटिंग दरवाजे के हैंडल, पिक्सेलयुक्त एलईडी टेल लाइट्स, एक इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और एक शार्क-फिन एंटीना भी लगाया गया है। इसका लुक कंपनी के मौजूदा मॉडल से बिल्कुल अलग है।
फुल चार्ज होने पर 480KM तक सफर
कार के डैशबोर्ड पर एक बड़ा कंसोल, इंस्ट्रूमेंट कंसोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए एक-एक स्क्रीन की सुविधा दी गई है। दूसरे केबिन हाइलाइट्स में दो-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, सेकेंड रो के लिए एक एडजस्टेबल सीट और एक स्लाइडिंग सेंटर कंसोल भी है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह 480KM तक जाएगी।
एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम
हुंडई ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी IONIQ 5 में 21 Hyundai स्मार्टसेंस लेवल-2 ADAS यानी एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम फीचर्स दिया है। इनकी वजह से Hyundai IONIQ 5 स्मार्ट और इंट्यूटिव ड्राइविंग एक्सपीरियंस यूजर्स को देगी। IONIQ 5 में की ADAS रोड पर आने वाले ब्रेकर्स या ड्राइवर की गलतियों का पता लगाने और उससे बचाने में मदद करेगी। रडार, सेंसर और कैमरों के साथ ऑटोमैटिक सेंसिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी किया गया है।
फ्रंट कैमरा, रडार से लैस
हुंडई स्मार्टसेंस फ्रंट कैमरा, फ्रंट रडार और रियर रडार जैसे उपकरणों पूरी तरह लैस है। IONIQ 5 में नए ADAS फंक्शन सेफ एग्जिट असिस्ट (SEA) और रियर ऑक्यूपेंट अलर्ट (ROA) भी लगाए गए हैं। जो इसे और भी बेहतरीन बनाते हैं।
जबरदस्त बैटरी, दमदार मॉडल
इस इलेक्ट्रिक कार में इंटरनेशनल-स्पेक मॉडल में RWD या AWD दोनों कॉन्फिगरेशन में 58kWh और 72.6kWh बैटरी पैक दिए गए हैं। यह कार हुंडई भारत में सबसे महंगा मॉडल बन सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Hyundai Ioniq 5 की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए से ज्यादा हो सकती है।
इसे भी पढ़ें
2023 में सड़कों से गायब हो जाएंगी ये कारें ! इस नियम की वजह से बिक्री होगी बंद, देखें लिस्ट
पेट्रोल पंप पर आपके साथ हो रहा धोखा ! गाड़ी में तेल भराते वक्त इन बातों का रखें ख्याल