Hero Electric
हीरो कंपनी बजट सेगमेंट में ज्यादातर टू व्हीलर लॉन्च करती है। भारतीय मार्केट में ढेर सारी इलेक्ट्रिक स्कूटर अब तक लॉन्च कर चुकी है। इनमें हीरो इलेक्ट्रिक ईवीएस, फोटॉन एचएक्स, NYX HX, ऑप्टिमा एलएक्स, फ्लैश एलएक्स, एट्रिया एलएक्स और वेग जैसे स्कूटर है। रेंज कम होने के चलते सड़कों पर यह कम देखी जा रही है।