Electric Vehicle बनाने वाली टॉप-10 कंपनी : टाटा मोटर्स से हुंडई तक..देख लीजिए लिस्ट

ऑटो डेस्क : देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। कई कंपनियां इस डिमांड को पूरी करने में जुटी हैं। इनमें वे कंपनियां भी शामिल हैं, जो पेट्रोल-डीजल इंजन में दबदबा रखती हैं। टू व्हीलर से फोर व्हीलर तक मार्केट में तेजी से आ रही हैं। कंपनियों में भी जबरदस्त फीचर्स लाने की होड़ मची हुई है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने की प्लानिंक कर रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं देश के वे टॉप-10 कंपनियां जो इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने में सबसे आगे हैं। ये हैं ईवी मैनुफैक्चरिंग वाली टॉप कंपनियां..

Asianet News Hindi | Published : Dec 22, 2022 1:22 PM IST
110
Electric Vehicle बनाने वाली टॉप-10 कंपनी : टाटा मोटर्स से हुंडई तक..देख लीजिए लिस्ट

Tata Motors
पेट्रोल-डीजल गाड़ियां बनाने में दबदबा रखने वाली टाटा कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने में सबसे आगे बताई जा रही है। ईवी की मांग को देखते हुए कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल को तेजी से लॉन्च करने में जुटी है। 2019 के बाद से टाटा ने अब तक ईवीएस, नेक्सॉन ईवी मैक्स, नेक्सॉन ईवी और टिगोर ईवी भारतीय मार्केट में लॉन्च कर चुकी है।

210

MG
टाटा मोटर्स के बाद सबसे ज्यादा ईवी कार पसंद की जाने वाली कंपनी एमजी ही है। इलेक्ट्रिक बाजार में इस कंपनी की करीब 8.32 फीसदी हिस्सेदारी है। एमजी जेडएस ईवी इलेक्ट्रिक कार लोगों की पसंदीदा है। नए साल की शुरुआत में कंपनी बजट सेगमेंट में कई कार लॉन्च कर सकती है। एमजी एयर ईवी साल की शुरुआत में आ सकती है।
 

310

Hyundai
हुंडई भी ईवी बनाने में टॉप-10 में शामिल है। साल 2019 में कोना एसयूवी इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में आई थी। कंपनी 2028 तक छह अलग-अलग मॉडल कंपनी में लॉन्च कर सकती है। किआ मोटर्स के साथ हुंडई ईवी बनाने में जुटी है।
 

410

Mahindra Electric
महिंद्रा भी पेट्रोल और डीजल वाली गाड़ियां बनाने में सबसे आगे रहने वाली कंपनियों में से एक है। इलेक्ट्रिक वाहन बनाने में भी कंपनी तेजी से आगे बढ़ रही है। अभी मार्केट में महिंद्रा e Alfa मिनी, महिंद्रा ई2ओ प्लस, महिंद्रा ईसुप्रो, महिंद्रा ई वेरिटो और महिंद्रा ट्रियो इलेक्ट्रिक इंजन आ चुकी है। टाटा मोटर्स के बाद इस कंपनी की कारें सबसे ज्यादा सड़कों पर दिखाई देती है।

510

Hero Electric
हीरो कंपनी बजट सेगमेंट में ज्यादातर टू व्हीलर लॉन्च करती है। भारतीय मार्केट में ढेर सारी इलेक्ट्रिक स्कूटर अब तक लॉन्च कर चुकी है। इनमें हीरो इलेक्ट्रिक ईवीएस, फोटॉन एचएक्स, NYX HX, ऑप्टिमा एलएक्स, फ्लैश एलएक्स, एट्रिया एलएक्स और वेग जैसे स्कूटर है। रेंज कम होने के चलते सड़कों पर यह कम देखी जा रही है।

610

Ola Electric
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्चिंग के बाद अब बाइक और कार लाने की तैयारी में है। कंपनी ने अभी तक ओला S1 एयर, एस1 और एस1 प्रो लॉन्च कर चुकी है। कस्टमर की बात करें तो अधिकतर लोग इसी कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर को पसंद कर रहे हैं।
 

710

Ather Energy
एथर एनर्जी का टक्कर ओला इलेक्ट्रिक से है। कंपनी ने अभी तक एथर 450x जनरल 3, एथर 450x, एथर 450 प्लस लॉन्च किया है। साल 2016 में इस स्टार्टअप कंपनी ने खुद की शुरुआत की थी। उसके बाद से ही कई एडवांस फीचर्स और दमदार रेंज के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर चुकी है।

810

TVS
टीवीएस भी पेट्रोल वाली बाइक और स्कूटर लॉन्च करती है। साल 2020 में आई क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर आने के बाद कंपनी ने बैक टू बैक कई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। अब तक आईक्यूब एस, आईक्यूब एसटी स्कूटर भारतीय मार्केट में आ चुकी है। 2023 में कई और इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने की तैयारी में है।

910

Okinawa
स्पोर्टी लुक के साथ ओकिनावा कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही है। इनमें ओकिनावा रिज+, ओकिनावा आईप्रेज+, ओकिनावा ओखी-90, ओकिनावा प्रेज प्रो, ओकिनावा डुअल, ओकिनावा R30 और ओकिनावा लाइट मार्केट में आ चुकी हैं। 2015 के बाद से कंपनी लगातार ईवी स्कूटर पर काम कर रही है।

1010

Ampere EV
पहले कंपनी ज्यादातर हैंडिकैप के लिए स्कूटर बनाती थी लेकिन 2010 के बाद से ही इसने कई स्कूटर मार्केट में लॉन्च किया। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बात करें तो अब तक मार्केट में एम्पीयर मैग्नस EX, एम्पीयर जील EX, एम्पीयर रियो प्लस और एम्पीयर मैग्नस आ चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें
सर्दियों में सफर होगा आसान, जब कार में रहेंगी ये चीजें, इमरजेंसी में काम आएंगी

Tata tiago EV Price : धांसू फीचर्स, स्टाइलिश लुक, जबरदस्त रेंज, जानें टाटा टियागो ईवी की खासियत

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos