कौन-कौन की कंपनियां आएंगी
ऑटो एक्सपो, 2023 में कार और टू-व्हीलर की बड़ी रेंज पेश की जा सकती है। इस बार एक्सपो में Tata Motors, Maruti Suzuki, Hyundai, Mahindra, Toyota, Kia, MG, Renault और Nissan जैसी दिग्गज ऑटो निर्माता कंपनियां आ रही हैं। इसमें एक से बढ़कर एक शानदार कार मॉडल्स पेश की जाएंगी। इस एक्सपो में, Jaguar Land Rover, Mercedes-Benz,और BMW जैसे लग्जरी ब्रांड के आने की भी उम्मीद है।