ऑटो डेस्क : देश के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल मेले ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में दमदार गाड़ियां लॉन्च की जा रही हैं। इलेक्ट्रिक कारों का बोलबाला है। मोटर शो के पहले दिन ही हुंडई (Hyundai) ने अपनी लग्जरी IONIQ 5 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की। इस कार को आईओएन आईक्यू 5 उसी ई-जीएमपी बैटरी वाहन प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। भारत में यह पिछले साल ही लॉन्च की गई थी। इसका सबसे बड़ा मुकाबला Kia EV6 से माना जा रहा है। अब अगर आप इन दोनों कारों में से किसी एक को खरीदना चाहते हैं तो आपको समझना होगा कि किसे खरीदना फायदे का सौदा हो सकता है। आप दोनों के बीच बेस्ट चुनने में कंफ्यूज न हो, इसलिए हम लेकर आए हैं दोनों ही ईवी कार के रेंज, फीचर्स, स्पीड और प्राइज की हर एक जानकारी। आइए जानते हैं Hyundai IONIQ 5 EV या Kia EV6 में से कौन ज्यादा बेहतर..