ऑटो डेस्क। देश में कारों का सफर ज्यादा सुरक्षित (Car safety) करने के लिए प्रयास जारी हैं। केंद्र सरकार कार में सेफ्टी को तरजीह देते हुए नई सुरक्षा नीति (सेफ्टी पॉलिसी ) पर आगे बढ़ रही है। नए नियम लागू होने के बाद कारों में कुल 6 एयरबैग (6 airbag in car rules in India) होंगे। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अक्टूबर महीने एक मीटिंग आमंत्रित की है। बता दें इस समय कारों में दो एयरबैग लगाने का रूल है।