ऑटो डेस्क । वाहनों का प्रकार उसके पहियों से निर्धारित होता है। वाहन कोई भी हो उसे चलाने का दारोमदार पहियों पर ही होता है। ट्रेन से लेकर डंपर तक, बस से लेकर ट्रेक्टर तक, कार से लेकर मोटर साइकिल तक, मोपेड से लेकर साइकिल तक सारे वाहन पहियों पर ही दौड़ते हैं। वाहन की सुरक्षा काफी हद तक टायर पर भी होती है, टायर की छोटी सी गुस्ताखी से बैलेंस बिगड़ जाता है। दरअसल टायर पर ही पूरे वाहन का लोड होता है। एक बात और ज्यादातर एक्सीडेंट का कारण गाड़ी के टायर होते हैं। टायर की अहमियत तो अब तक आप समझ ही गए होंगे, टायर को कैसे टेंशन फ्री खा जाए, इस पर कुछ टिप्स नोट कर लीजिए...