गाड़ी पर कभी भी ओवरलोडिंग न करें, इसका सीधा असर टायर पर पड़ता है। ओवर लोडिंग वाहन के पहिए जल्द ही खराब हो जाते हैं। कंपनी ने जितना वजन ढ़ोने के लिए टायर को बनाया है, उस पर उतना ही वजन लादें। अतिरिक्त बार ना सह पाने की वजह से टायर का शेप बिगड़ सकता है, ये किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बना जाता है।