Diwali Offer : देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सस्ती कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, देखें ऑफर

ऑटो डेस्क। पेट्रोल-डीजल के दाम दिनों दिन बढ़ रहे हैं। वहीं ऐसे समय आम आदमी  बेहतर माइलेज देने वाली गाड़ियों की तलाश  कर रहा है। लग्जरी फोर व्हीलर कारों का दाम  भी कंपनियां लगातार बढ़ा रही हैं। वहीं बाजार में मौजूद बजट कारें इस समय आकर्षक कीमतों पर उपलब्ध हैं।  Maruti Suzuki Alto ( मारुति सुजुकी ऑल्टो) और Datsun Redi-Go (डेटसन रेडी-गो) कारों पर बंपर ऑफर भी दिए जा रहे हैं। ये कारें चार लाख की कीमत के अंदर आती हैं। वहीं इन दोनों कारों पर जबरदस्त ऑफर्स (festive offers on cars) भी दिए जा रहे हैं।  देखें  कौन सा फेस्टिव ऑफर आपके लिए सबसे बेहतर होगा... 

Asianet News Hindi | Published : Oct 30, 2021 9:39 AM IST / Updated: Oct 30 2021, 03:19 PM IST
19
Diwali Offer : देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सस्ती  कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, देखें ऑफर

यदि आप सीमित बजट में कार तलाश रहे हैं तो इस  धनतेरस या दिवाली मात्र 4 लाख रुपये के अंदर  बेहतर माइलेज (best mileage car) वाली कार खरीद सकते हैं। इस फेस्टिव सीजन  आपको बड़ा डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। त्योहारी सीजन में देश की दो सबसे सस्ती कारों पर बड़ा डिस्काउंट (diwali offers on cars) दिया जा रहा है। इन कारों में Maruti Suzuki Alto ( मारुति सुजुकी ऑल्टो) और Datsun Redi-Go (डेटसन रेडी-गो) शामिल हैं। 

29

साल 2021 की दिवाली या धनतेरस के मौके पर  Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) को खरीदते हैं तो आपको कुल 43000 रुपये तक की बचत हो सकती है। मारुति सुजुकी की इस सबसे ज्यादा बिकने वाली कार पर फेस्टिव सीजन में 25,000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर और 3000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पुरानी कार को एक्सचेंज करके नई Alto खरीदने पर ग्राहकों को 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर किया गया है। 

39

Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) को देश का मध्यम वर्ग सबसे ज्यादा पसंद करता है। ये कार कम सर्विंसिंग मांगती है।  दिल्ली के एक्स-शोरूम में इस कार की शुरूआती कीमत 3.15 लाख रुपये है, इसका टॉप मॉडल 4.83 लाख रुपये तक मे मिलता है। 

49

ऑल्टो 800 के स्पेसिफिकेशन, फीचर और कीमत
मारुति ऑल्टो 800 के साथ 1 पेट्रोल इंजन और सीएनजी का ऑप्शन मिलता है। इसके पेट्रोल इंजन 796 सीसी while सीएनजी का है। यह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर ऑल्टो 800 का माइलेज 22.05 किमी/लीटर से 31.59 किलोमीटर/ किलोग्राम है। ऑल्टो 800 4 सीटर है और लम्बाई 3445mm, चौड़ाई 1515 और व्हीलबेस 2360mm है।
 

59

Datsun Redi-Go पर इस फेस्टिव सीजन ऑफर
वहीं  इस त्योहार आप Datsun की Redi-Go (डेटसन रेडी-गो) को खरीदते हैं तो आपको कुल 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इस फेस्टिव सीजन Datsun की सबसे सस्ती कार पर 20,000 रुपये की नगद छूट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर किया गया है। इसके अलावा कॉर्पोरेट कर्मचारी इस पर 5000 रुपये का एडीशनल डिस्काउंट पा सकते हैं।
 

69

Datsun ने redi-Go, Go और Go+ मॉडल्स पर 40 हजार रुपये तक का ऑफर दिया है। ग्राहकों के लिए ये ऑफर इस महीने के आखिर या फिर स्टॉक रहने तक दिया गया है। कंपनी के इस ऑफर का फायदा ग्राहक नगद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के तौर पर ले सकते हैं।  फेस्टिव सीजन के बाद कुछ ऑटोमोबाइल कंपनियां दिवाली  Discount Offer) दे रही हैं। Datsun ने भी यह ऑफर शुरू किया है। कंपनी का यह ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए है।

79

डैटसन रेडी गो प्राइस : भारत में डैटसन रेडी गो की कीमत 2.95 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि डैटसन रेडी गो टॉप मॉडल की प्राइस 4.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। डैटसन रेडी-गो वेरिएंट्स : रेडी-गो चार वेरिएंट डी, ए, टी और टी (ओ) में उपलब्ध है।

89

डैटसन रेडी-गो फीचर 
 इस फोर व्हीलर गाड़ी में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, डिजिटल टेकोमीटर, ड्राइवर एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 
(फाइल फोटो)

99

डैटसन रेडी-गो इंजन स्पेसिफिकेशन: रेडी-गो में पहले की तरह 8.0 लीटर और 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, हालांकि इन्हें अब बीएस6 नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड किया जा चुका है। इसका 8.0 लीटर इंजन 54 पीएस की पावर और 72 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं 1.0 लीटर इंजन की पावर 69 पीएस और टॉर्क 91 एनएम है। दोनों इंजन के साथ इस पांच सीटों वाली कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं 1.0 लीटर इंजन के साथ 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा गया है। (फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos