Published : Jan 05, 2023, 02:46 PM ISTUpdated : Jan 10, 2023, 10:26 AM IST
ऑटो डेस्क : 2023 की शुरुआत होते ही कई कारों की कीमतें एकाएक बढ़ गईं और कुछ की बढ़ने वाली हैं। ऐसे में अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो टाटा (Tata Motors) की कुछ कारों पर तगड़ी छूट मिल रही है। यानी कि आज भी आप जबरदस्त डिस्काउंट पर अपनी मनपसंद कार घर ला सकते हैं। जिन कारों पर ऑफर चल रहा है, उनमें एक से बढ़कर एक कारें शामिल हैं। इन कारों पर आप 65,000 रुपए तक की बचत कर सकते हैं। मतबल आपके पास कार खरीदने का गोल्डन चांस है। अगर आप भी इन शानदार ऑफर्स का लाभ उठाना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए किस कार पर कितने का डिस्काउंट मिल रहा है...
टाटा मोटर्स अपने कस्टमर्स को जबरदस्त डील दे रहा है। कारों के शौकिन अगर बजट के चक्कर में गाड़ियां नहीं खरीद पा रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। इन ऑफर्स का फायदा इसी महीने तक उठा सकते हैं।
25
Tata Safari
अगर टाटा की सफारी एसयूवी आपकी पसंद की कार है तो आपके पास इस पर 65,000 रुपए तक की बचत का मौका है। यह ऑफर पुराने स्टॉक पर कंपनी दे रही है। वहीं, नए स्टॉक पर 35,000 रुपए तक की छूट पा सकते हैं। टाटा सफारी एसयूवी जबरदस्त फीचर्स के साथ आ रही है। इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन है, जो 170hp की पॉवर जेनरेट कर सकता है।
35
Tata Harrier
टाटा हैरियर खरीदने पर भी कंपनी शानदार ऑफर दे रही है। इस गाड़ी को खरीदने पर कंपनी अपने कस्टमर्स को अधिकतम 25,000 तक की कंज्यूमर स्कीम ऑफर्स दे रहा है और 40,000 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट दे रही है। यानी कि आप इस कार पर अधिकतम 65,000 रुपए तक बचा सकते हैं।
45
Tata Tigor
टाटा टिगोर पर भी जबरदस्त छूट मिल रही है। अगर जनवरी में आप इस कार को खरीदने जा रहे हैं तो इस गाड़ी के पेट्रोल वर्जन पर आपको 40,000 तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इस कार के CNG वैरिएंट पर आप 45,000 रुपए तक की बचत कर सकते हैं।
55
Tata Tiago
टाटा टियागो के सभी वैरिएंट्स पर भी जबरदस्त ऑफर्स चल रहा है। इस कार को आप 40,000 रुपए तक की बचत पर घर ला सकते हैं। ये डिस्काउंट पुराने स्टॉक पर चल रहा है। नए स्टॉक पर आप 20,000 तक की छूट पा सकते हैं।
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.