Maruti Suzuki Celerio
हर भारतीय के दिल पर राज करने वाली मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की Celerio का VXi AMT वेरिएंट जबरदस्त माइलेज देने वाली कारों में से एक है। यह 26.68 kmpl का माइलेज देती है। वहीं, इसकी ZXi और ZXi+ AMT वेरिएंट 26 kmpl का माइलेज देती है। जबकि ZXi+ मैनुअल वैरिएंट एक लीटर फ्यूल में 24.97KM तक चलती है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.15 लाख रुपए से 6.94 लाख रुपए तक है।