दिसंबर में बजाज लेकर आ रहा है हस्कवर्ना बाइक, जान लीजिए इसकी खूबियां

नई दिल्ली. बाइक के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए खुशखबरी लेकर आई है। ग्राहकों के अनुसार सबसे पुरानी और भरोसेमंद कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड स्वीडिश मोटर बाइक हस्कवर्ना ब्रांड को भारत में दिसंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च करेगी। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 27, 2019 8:50 AM IST / Updated: Nov 27 2019, 02:48 PM IST
17
दिसंबर में बजाज लेकर आ रहा है हस्कवर्ना बाइक, जान लीजिए इसकी खूबियां
बजाज दुनियाभर में फेमस स्वीडिश मोटरसाइकिल कंपनी, हस्कवर्ना को पेश कर रही है। इसके दो ब्रांड लॉन्च किए जाएंगे अगले साल 2020 में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे।
27
अब आपको बता दें कि इसके दो ब्रांड स्वार्टपिलन 401 (Svartpilen 401) और विटपिलन 401 (Vitpilen 401) भारत में लाए जाएंगे। अब हम आपको इन स्मार्ट बाइक्स की खासियत बता देते हैं। ये एंट्री-लेवल हस्कवर्ना केटीएम 390 ड्यूक् पर आधारित हैं। जो मुख्य फ्रेम, इंजन और गियरबॉक्स केटीएम 390 ड्यूक में इस्तेमाल होते हे वही फ्रेम, इंजन और गियरबॉक्स इसमें इस्तेमाल होंगे। हालांकि, हर बाइक के नेचर और क्वालिटी के आधार पर ही इंजन को फिर से तैयार किया जाएगा।
37
नए ब्रांड आइडेंटिटी लॉन्च पर राजीव बजाज, बजाज ऑटो के सीईओ इस खबर की पुष्टि कर चुके हैं। कंपनी के प्रमुख ने कहा कि उनके पास आधा दर्जन मॉडल हैं, जो हस्कवर्ना ब्रांड के तहत आते हैं। हालाँकि, उन्होंने उस पर अधिक जानकारी नहीं दी। पर दुनिया जानती है कि बजाज की चाकन फैक्ट्री में दो हस्कवर्ना बाइक्स, Svartpilen 401 और Vitpilen 401 बनाए जाएंगे। ये दो लाइफस्टाइल बाइक्स भारत में भी बेची जाएंगी। जिसके लिए बाइक लवर्स के बीच एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है।
47
कंपनी के प्रमुख कह रहे हैं कि इसमें आधा दर्जन मॉडल आ रहे हैं, तो हमें ग्राहकों को यकीन करना होगा कि साल 2019 EICMA में हस्कवर्ना कुछ और मॉडलों को लान्च करेगा। एक इंटरव्यू के दौरान बजाज ऑटो लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने कहा कि, “बीएस 4 से बीएस 6 तक नए उत्पाद लॉन्च किए जा स,कते हैं। वहीं हस्कवर्ना की बाइक दिसंबर के पहले सप्ताह में लॉन्च की जाएगी और यह जनवरी या फरवरी महीने में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। ”
57
अब हम आपको मार्केट में आने वाले दोनों मॉडल्स के बारे में बताते हैं। विटपिलन (Vitpilen) 401 एक कैफे रेसर है, जबकि स्वार्टपिलन (Svartpilen) 401 एक स्क्रैम्बलर की तरह है, जो समान 373 cc इंजन को स्पोर्ट करता है। दिलचस्प बात यह है कि दी गई यूनिट में एक ही लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो भारत में केटीएम 390 ड्यूक के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन के लिए आता है। इंजन में 9,000 आरपीएम पर 43 एचपी का अधिकतम पावर आउटपुट, और 37 एनएम का पीक टॉर्क है।
67
हस्कवर्ना ने विटपिलन और स्वार्टपिलीन मोटरसाइकिल दोनों के साथ एक ऑटोमैटिक क्लच भी दिए जाने की योजना है। हालांकि अभी यह देखना भी बाकी है कि भारत-स्पेक मोटरसाइकिलों को इसके साथ पेश किया जाएगा या नहीं?  इन दोनों मोटरसाइकिल के लान्च होने तक आप ग्रिल हैंडल के साथ-साथ लंबी सीट मिलने की भी उम्मीद रख सकते हैं। दोनों ही बाइकों में इंटरनेशनल लेवल के दमदार पहिए लगाए गए हैं।
77
केटीएम 390 ड्यूक की वर्तमान में शुरुआती कीमत 2.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। भले ही भारत में Vitpilen 401 और Svartpilen 401 के बन चुके मॉडल अभी तक सामने नहीं आए हैं, लेकिन उम्मीद है कि इनकी कीमच  KTM 390 ड्यूक की कीमत से ज्यादा ही होगी। आपको बता दें कि बजाज और केटीएम के बीच साझेदारी के साथ ये बाइक लान्च हो रही हैं। वहीं केटीएम डीलरशिप के माध्यम से ही इन्हें रिटेन किया जाएगा।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos