दिल थामकर बैठिए Maruti Suzuki, महिंद्रा समेत ये कंपनियां ला रही दमदार SUV और MPV, आपके बजट में है कौन सी कार

ऑटो डेस्क, Top upcoming 7-seater SUV/ MPV to launch in India :  भारत की 6 और 7 सीटर कारों और एसयूवी की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। एक पूरे परिवार के लिए ग्राहक SUVs और MPV को ही प्राथमिकता देते हैं। वहीं बाजार के इसट्रेंड को ध्यान में रखते हुए कार निर्माता भारतीय बाजार में नई 7-सीटर लाने के लिए तैयार हैं। इस समय कई ग्राहक तीन पंक्तियों वाली किफायती एसयूवी और एमपीवी की तलाश में हैं। साल 2021 में ऐसे कई वाहन लॉन्च किए गए थे, वहीं 2022 में भी वाहन कतार में खड़े हैं। देखें इनमें से कौन सी कार आपके लिए मुफीद है....

Rupesh Sahu | Published : Apr 13, 2022 3:23 PM / Updated: Apr 13 2022, 03:51 PM IST
15
दिल थामकर बैठिए Maruti Suzuki, महिंद्रा समेत ये कंपनियां ला रही दमदार SUV और MPV, आपके बजट में है कौन सी कार

मारुति सुजुकी अर्टिगा
Maruti Suzuki Ertiga का अपग्रेड मॉडल जल्द लॉन्च होने वाला है, इसकी कुछ इमेज पहले जारी हो चुकी हैं। इसे  भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इस एमपीवी के फ्रंट ग्रिल में बदलाव किया गया है। अन्य कोई बदलाव इसमें नहीं किया गया है।  Ertiga 1.5-लीटर सामान्य रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन द्वारा ऑपरेट है जिसमें 105 PS की शक्ति और 138 Nm का टार्क जनरेट होता है।

25

महिंद्रा स्कॉर्पियो 
Mahindra & Mahindra की न्यू  जनरेशन की Scorpio हाल के महीनों में कई बार चर्चाओं में आी है। इसकी कई स्पाई पिक्स सामने आ चुकी हैं।  नई स्कॉर्पियो में आउटगोइंग जेनरेशन की तुलना में पहले से बेहतर मैकेनिकल और  greater overall dimensions होने की उम्मीद है। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर टर्बो-डीजल इंजन दिया जा सकता है। यही इंजन थार और XUV700 में भी मिलता हैं, लेकिन इन्हें अलग तरह से ट्यून किया जाएगा।

35

मारुति सुजुकी XL6
मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में XL6 (Maruti Suzuki XL6) के फेसलिफ्ट वेरिएंट ला रही है। इसमें एक नया फ्रंट ग्रिल, नए बंपर और नए अलॉय मेटल व्हील मिलेंगे। यह उसी 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन द्वारा ऑपरेट है जो Ertiga को पावर देता है, जो 105 PS की पावर और 138 Nm का टार्क जनरेट करता है।

45

जीप मेरीडियन
भारत में, जीप मेरिडियन (Jeep Meridian) को हाल ही में लॉन्च किया गया है और यह एसयूवी जल्द ही उपलब्ध कराने की उम्मीद है। जीप कंपास की तरह, इसमें 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन होगा जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टार्क देगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन उपलब्ध होगा। एसयूवी के अंदर कंपास के समान लेकिन एक अलग कलर स्कीम दिया जाएगा। 

55
टोयोटा रुमियन
टोयोटा 2022 इस जून माह तक में भारत में मारुति सुजुकी अर्टिगा के रीबैज वर्जन रुमियन (Toyota Rumion) को लॉन्च करने की योजना बना रही है। रुमियन को उसी 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा जो मारुति सुजुकी एर्टिगा को पावर देता है, जो 105 पीएस प्रदान करता है। पावर और 138 एनएम टॉर्क। टोयोटा रुमियन पहले से ही दक्षिण अफ्रीका में बाजार में उपलब्ध है।


 

Community-verified icon

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos