New Bajaj Pulsar 150cc Look and Design
लुक की बात करें तो इस बाइक की वैसे तो अभी तक कई SPY पिक्चर्स ही सामने आई हैं जिन्हें देखने पर पता चलता है कि पल्सर N150 का लुक काफी हद तक N160 जैसा होगा। हालांकि, पल्सर N150 अन्य दो मॉडल्स की तुलना में ज्यादा सस्ती होगी। इसके अलावा इस updated बाइक में कई सारे नए फीचर्स ऐड किए गए हैं जिससे यह और गुडलुकिंग एंड स्टाइलिश हो है गई है। इस बाइक में कस्टमर्स को ये भी मिलेगा खास..
- Wolf Eyed LED DRL के साथ नए डिजाइन की प्रोजेक्टर हेडलैंप।
- पल्सर LS135 जैसी फ्यूल टैंक एक्सटेंशन और इंजन काउल।
- वहीं इसमें पल्सर N160 जैसे बल्ब-टाइप इंडिकेटर और एलईडी टेललैंप मिलेगी।
- इसमें N160 की तरह ही अंडर-बेली एग्जॉस्ट भी मिलेगा।
- नए डिजाइन के साथ अलॉय व्हील और पतले टायर।