- Home
- Technology
- Tech News
- PUBG और BGMI जैसे गेम डेवलप करने वाली कंपनी Krafton जल्द ही भारत में लॉन्च करेगी अपने 2 नए गेम
PUBG और BGMI जैसे गेम डेवलप करने वाली कंपनी Krafton जल्द ही भारत में लॉन्च करेगी अपने 2 नए गेम
- FB
- TW
- Linkdin
द कैलिस्टो प्रोटोकॉल को खासतौर पर PC और गेमिंग कंसोल के लिए बनाया गया है। यह क्राफ्टन के स्ट्राइकिंग डिस्टेंस स्टूडियो द्वारा विकसित किया गया है। यह हॉरर गेम फ्यूचर पर बेस्ड है। इसका बेस Jupiter प्लेनेट के दूसरे सबसे बड़े चंद्रमा कैलिस्टो के बैकग्राउंड पर स्थापति किया गया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार Krafton इस गेम को 2 दिसंबर को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में रिलीज करेगी।
वहीं Defense Derby को क्राफ्टन के राइजिंग विंग स्टूडियो ने डेवलप किया है और यह मोबाइल गेम है। यह गेम अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होगा। यह एक मल्टीप्लेयर गेम है जिसमें कई कैरेक्टर्स एक राज्य में राज करने के लिए एक्शन करेंगे।
बता दें कि कैलिस्टो प्रोटोकॉल को पहली बार इस साल जून में अनाउंस किया गया था। यह सोनी प्लेस्टेशन 4 और 5 सीरीज़, एक्सबॉक्स वन, एक्सबॉक्स सीरीज़ एक्स और सीरीज़ एस और पीसी पर रिलीज होगा। वहीं डिफेंस डर्बी एक स्मार्टफोन गेम। यह Player vs Player वाला गेम है।
बता दें कि वर्तमान में, क्राफ्टन का पबजी स्टूडियो द्वारा क्रिएट किया गया गेम न्यू स्टेट मोबाइल अभी भी भारत में एंड्रॉइड और आईओएस स्मार्टफोन पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।
हालांकि, इसी कंपनी का गेम PUBG (साथ ही BGMI भी) सुरक्षा कारणों से देश में बैन है, इसका डेस्कटॉप वर्जन अभी भी स्ट्रीम के ही जरिए खेलने के लिए अवेलेबल है।
और पढ़ें...
गाड़ी मॉडिफाई करवाने पर शख्स को हुई 6 महीने की जेल, अगर आपको भी है ऐसा शौक तो रखें इन बातों का ध्यान
एयरटेल ने असम की राजधानी गुवाहाटी में शुरू की 5G सेवा, 8 शहरों में पहले ही शुरू हो चुकी है सर्विस