आज लॉन्च हो सकती है Bajaj की नई Pulsar N150, N160 जैसा ही होगा लुक पर इंजन होगा दमदार

ऑटो न्यूज. Bajaj Pulsar 150 New Look, Features and Specification: बजाज ऑटो मंगलवार यानि 22 नवंबर 2022 को अपनी नई Pulsur N150 बाइक लॉन्च कर सकता है। हालांकि, अभी तक इस बारे में टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है पर कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी मंगलवार को बजाज पल्सर N150cc मोटरसाइकिल पेश कर सकती है। बता दें कि पल्सर ने पिछले साल पल्सर N250 और F250 मॉडल्स लॉन्च किए थे। इसके बाद कंपनी ने इस साल जून में Pulsar N160 लॉन्च की थी। माना जा रहा है कि Pulsur N150 भी काफी हद तक इसी बाइक जैसी होगी। इस खबर में जानिए इस बाइक के बारे में...

Akash Khare | / Updated: Nov 22 2022, 09:00 AM IST
15
आज लॉन्च हो सकती है Bajaj की नई Pulsar N150, N160 जैसा ही होगा लुक पर इंजन होगा दमदार

New Bajaj Pulsar 150cc Powerful Engine
सबसे पहले बात करते हैं बाइक के इंजन की जो सबसे important होता है और इस मामले में यह बाइक पावर कई गुना दमदार है। भले ही इस बाइक की ऑफिशियल जानकारी अभी सामने नहीं आई है पर उम्मीद की जा रही है कि इसमें एयर-कूल्ड इंजन होगा। हालांकि यह N160 के इंजन से छोटे साइज का इंजन होगा पर यह अधिकतम 14 PS का पावर और 13.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकेगा।

25

New Bajaj Pulsar 150cc Look and Design
लुक की बात करें तो इस बाइक की वैसे तो अभी तक कई SPY पिक्चर्स ही सामने आई हैं जिन्हें देखने पर पता चलता है कि पल्सर N150 का लुक काफी हद तक N160 जैसा होगा। हालांकि, पल्सर N150 अन्य दो मॉडल्स की तुलना में ज्यादा सस्ती होगी। इसके अलावा इस updated बाइक में कई सारे नए फीचर्स ऐड किए गए हैं जिससे यह और गुडलुकिंग एंड स्टाइलिश हो है गई है। इस बाइक में कस्टमर्स को ये भी मिलेगा खास..
- Wolf Eyed LED DRL के साथ नए डिजाइन की प्रोजेक्टर हेडलैंप। 
- पल्सर LS135 जैसी फ्यूल टैंक एक्सटेंशन और इंजन काउल। 
- वहीं इसमें पल्सर N160 जैसे बल्ब-टाइप इंडिकेटर और एलईडी टेललैंप मिलेगी।
- इसमें N160 की तरह ही अंडर-बेली एग्जॉस्ट भी मिलेगा।
- नए डिजाइन के साथ अलॉय व्हील और पतले टायर। 

35

New Bajaj Pulsar 150cc features
फीचर्स के मामले में इसमें कुछ खास नया नहीं होगा। टैकोमीटर और बेजल-लेस डिजाइन वाला एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होने की उम्मीद है। इसमें एक यूएसबी पोर्ट भी हो सकता है।

45

New Bajaj Pulsar 150cc Hardware
इसका प्लेटफॉर्म संभवत N160 के जैसा ही होगा। नई बाइक में आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन मिल सकते हैं। ब्रेक सिस्टम में बाइक डिस्क और ड्रम, दोनों ब्रेक के ऑप्शन के साथ आएगी। दोनों वैरिएंट्स में स्टैंडर्ड के तौर पर सिंगल-चैनल ABS मिलेगा।

55

New Bajaj Pulsar 150cc Showroom Price
इस बाइक की कीमत तो इसके ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद ही पता चलेगी पर इसकी कीमत लगभग 1.10 लाख रुपए(एक्स-शोरूम) होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो यह मौजूदा पल्सर N160 की तुलना में थोड़ी महंगी हो सकती है।

और पढ़ें...

PUBG और BGMI जैसे गेम डेवलप करने वाली कंपनी Krafton जल्द ही भारत में लॉन्च करेगी अपने 2 नए गेम

गाड़ी मॉडिफाई करवाने पर शख्स को हुई 6 महीने की जेल, अगर आपको भी है ऐसा शौक तो रखें इन बातों का ध्यान

एयरटेल ने असम की राजधानी गुवाहाटी में शुरू की 5G सेवा, 8 शहरों में पहले ही शुरू हो चुकी है सर्विस

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos