Ola S1 Pro अब ‘Holi’ special colour में भी होगी उपलब्ध, इस तारीख को करें बुक, अप्रैल में होगी होम डिलीवरी

ऑटो डेस्क। ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर तमाम अनियमितताओं के बीच डिमांड बढ़ गई है।  ओला इलेक्ट्रिक को पिछले कुछ महीनों में डिलीवरी और इसके परफॉरमेंस संबंधित मुद्दों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं हजारों लोगों ने अपनी बुकिंग कैंसिल करने की बात कही है। इस बीचट कंपनी ने ऐलान किया है कि  ओला एस 1 प्रो के लिए अगली खरीद विंडो 17 मार्च को फिर से खुलेगी, जिन्होंने पहले ही एक यूनिट का बुकिंग अमाउंट जमा किया है। वहीं अन्य खरीददारों के लिए 18 मार्च से बुकिंग ओपन हो जाएगी। देखें Ola S1 Pro electric scooter की तमाम खूबियां ....

Asianet News Hindi | Published : Mar 15, 2022 5:08 AM IST / Updated: Mar 15 2022, 10:46 AM IST
112
Ola S1 Pro अब ‘Holi’ special colour में भी होगी उपलब्ध, इस तारीख को करें बुक, अप्रैल में होगी होम डिलीवरी

सोमवार शाम को जारी एक प्रेस बयान में, ओला इलेक्ट्रिक ने बताया कि जिन ग्राहकों ने एस1 प्रो के लिए बुकिंग की हुई है, उन्हें इसे खरीदने का मौका पहले दिया जा रहा है। वहीं अन्य ग्राहकों के लिए एक दिन बाद ये खरीदारी कर सकते हैं।

212

खरीद की प्रोसेस, पहले की तरह, ओला ऐप के माध्यम से पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। कंपनी ने आगे कहा कि 17 और 18 मार्च को बुकिंग की गई यूनिट की डिलीवरी अप्रैल से डायरेक्ट-टू-होम की जाएगी। 

312

कंपनी ने ऐलान किया है कि पहले से उपलब्ध कलर्स ऑप्शन की लिस्ट के अलावा, होली के मौके पर एक और रंग इसमें शामिल किया गया है। अब ये स्कूटर एक नए 'गेरुआ' (Gerua) रंग में भी उपलब्ध कराई जाएगी।

412

बता दें कि कंपनी ने इसी से मिलता जुलता कलर की स्कूटर को नीदरलैंड के दूतावास को डिलीवर की थी। इस मौके पर नीदरलैंड दूतावास के राजदूत मार्टन वैन डेन बर्ग ( Ambassador of the Netherlands Embassy ) ने कहा था, "हम इन कस्टम-डिज़ाइन किए गए  Ola S1 Pro Scooter को खरीदने के लिए बेहद उत्साहित हैं। वहीं ओला के सीईओ ने कहा कि हमें गर्व है कि वे हमारे मिशन इलेक्ट्रिक में शामिल हुए हैं। 

512

महंगा पेट्रोल की बजाए इलेक्ट्रिक गाड़ी का बढ़ा क्रेज
ओला की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री के बाद कंपनी को इसकी बुकिंग बंद करनी पड़ी थी। शुरुआती दौर में  ग्राहकों के लिए 499 रुपये का टोकन अमाउंट पर बुकिंग ओपन की गई थी। बीते कुछ महीनों में पेट्रोल के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। यही वजह है कि लोग अब इलेक्ट्रिक वाहन का बेहतर ऑप्शन मिलते ही उस पर टूट पड़े हैं। 
 

612

'हाइपरड्राइव मोटर' की वजह से दिलचस्पी दिखा रहे ग्राहक
पॉवर के लिए, ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर एक 'हाइपरड्राइव मोटर' का उपयोग करती है जो 8.5kW की दावा की गई पॉवर देती है। S1 वेरिएंट 33.6 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल कर सकता है। यह 2.98kWh बैटरी पैक के साथ आता है और इसमें दो राइडिंग मोड - नॉर्मल और स्पोर्ट मिलते हैं।

712

Ola S1 की कीमत 1 लाख रुपए है, जबकि S1 Pro की कीमत 1.30 लाख रुपए है। ये Ola S1 की रेंज लगभग 120 किलोमीटर है जबकि S1 Pro की रेंज लगभग 180 किलोमीटर है। दो ट्रिम्स के बीच दूसरे अंतर भी हैं जैसे S1 Pro – 10 पर अधिक रंगों  में उपलब्ध हैं।

812

ओला एस1 प्रो 3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ता है और 115 किमी प्रति घंटे की स्पीड देती है।  इसमें 3.97kWh का बैटरी बैकअप है, इसमें तीन राइडिंग मोड हैं - नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर दिये गए हैं। टॉप-एंड S1 Pro को 10 कलर ऑप्शन और तीन अतिरिक्त फीचर्स - हिल होल्ड सिस्टम क्रूज़ कंट्रोल और वॉयस असिस्टेंट में के साथ खरीदा जा सकता है।
 

912

दोनों वेरिएंट में सिंगल साइडेड सस्पेंशन और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। नए ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर 110/70-R12 MRF फ्रंट और रियर टायर दिए गए हैं।  इसमें  ऑल-एलईडी लाइटिंग, एक बड़ा टीएफटी डिस्प्ले, एक रिवर्स मोड और एक प्रॉक्सिमिटी अनलॉक दिए गए हैं।

1012

इस गाड़ी को चार्ज करना बेहद आसान
तमिलनाडु के कारखाने में बनी ओला एस1 ई-स्कूटर को प्लग करना बेहद सरल है ।  इस ईवी मोपेड को चार्ज करना  आसान है। इसमें चार्जिंग स्टेशन से प्लग निकालकर मोपेड में दिए सॉकेट में फिट कर देना होता है, ठीक वैसे ही जैसे हम कोई चाबी गाड़ी में लगा रहे हों। ।

1112

Ola ने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 और Ola S1 Pro लॉन्च किए हैं। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन पूरी तरह से  महिलाओं के हाथों में है। ओला इसके लिए 10 हजार फीमेल वर्कर की भर्ती की है । Ola S1 की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये और Ola S1 Pro की प्राइस 1,29,999 रुपये है।

1212

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric Scooter) लॉन्च होते ही रिकॉर्ड बना दिया था।ओला की एस 1 और एस 1 प्रो ने तो जैसे भारतीय ग्राहकों का दिल ही जीत लिया है।   Ola Electric Scooter के सीईओ भाविश अग्रवाल ने बड़ा दावा किया था। भावेश ने उस समय बताया था कि ओला कंपनी ने ओपनिंग के  दो दिनों में 1,100 करोड़ रुपए के इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेलिंग की थी 


 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos