BLADE India की एयर मोबिलिटी मार्केट में बनी खास जगह, जानें इस कंपनी के बारे में

ऑटो डेस्क। कोरोनावायरस महामारी (Covid-19 Pandemic) के दौरान एविएशन इंडस्ट्री में बहुत मंदी छा गई। वहीं, एविएशन के क्षेत्र में काम करने वाली ब्लेड इंडिया (BLADE India) की सर्विस में इस दौरान तेजी देखने को मिली। कंपनी ने इस दौर में मुनाफा भी अच्छा-खासा कमाया। आखिर कंपनी ने कैसी नीतियां अपनाई, जिसकी वजह से उसे कोरोना जैसी महामारी में कोई नुकसान नहीं हुआ। जानते हैं इसके बारे में।
(फाइल फोटो)

Asianet News Hindi | Published : Feb 16, 2021 11:39 AM IST / Updated: Feb 16 2021, 05:21 PM IST
15
BLADE India की एयर मोबिलिटी मार्केट में बनी खास जगह, जानें इस कंपनी के बारे में
बता दें कि ब्लेड इंडिया (BLADE India) की शुरुआत सितंबर 2019 में की गई थी। कंपनी ने सबसे पहले मुंबई और पुणे के बीच हेलिकॉप्टर सर्विस की शुरुआत की थी। BLADE India ने मार्केट में ग्रोथ के लिए सिर्फ देश के ऊंचे घरानों पर ध्यान लगाया था। इससे कंपनी को कोरोना महामारी के दौरान काफी मुनाफा हुआ था। (फाइल फोटो)
25
ब्लेड इंडिया (BLADE India) का कहना है कि मुंबई से पुणे रोड से जाने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है। वहीं, BLADE India के हेलिकॉप्टर से यह दूरी सिर्फ 40 मिनट में पूरी की जा सकती है। (फाइल फोटो)
35
ब्लेड इंडिया (BLADE India) अमेरिकी कंपनी ब्लेड और हंस का एक जॉइंट वेंचर्स है। इस कंपनी ने अपनी पहली सर्विस मुंबई-पुणे-शिरडी के बीच शुरू की थी। (फाइल फोटो)
45
ब्लेड इंडिया का दावा है कि एक बार जब कोई नके साथ उड़ान पर जाता है, तो वह नियमित तौर पर इसी से कहीं जाना पसंद करता है। कुछ लोगों ने पिछले 2 महीनों में करीब 6-7-सात बार इससे ट्रैवल किया है। (फाइल फोटो)
55
इस हेलिकॉप्टर सर्विस कंपनी का कहना है कि उसका फेयर स्ट्रक्चर ऐसा है, जो किसी के लिए भी अफोर्डेबल है। सड़क या रेल के जरिए जाने में भी कम किराया नहीं लगता और समय भी ज्यादा लगता है। यही वजह है कि लोग ब्लेड इंडिया की इस सर्विस को पसंद कर रहे हैं। (फाइल फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos