इस बाइक की कीमत में तो आ जाएगी 3 कारें, लुक्स और फीचर इतने शानदार की आ जाएगा दिल

Published : Jun 16, 2021, 11:37 AM IST

ऑटो डेस्क: दुनियाभर में जर्मनी की लक्जरी व्हीकल कंपनी BMW अपनी स्टाइलिश गाड़ियों के लिए जाने जाते हैं। डिजाइन के अलावा BMW की सभी गाड़ियां पावरफुल इंजन और बेहतरीन फीचर्स से लेस होती है। लोगों में कंपनी की कार लेकर बाइक्स तक का क्रेज बहुत ज्यादा है। हाल ही में BMW ने S 1000R बाइक को मार्केट में उतारा है। इसकी स्टाइलिश तस्वीरें वायरल हो रही हैं। बाइक का लुक और डिजाइन बेहद आकर्षक बनाया गया है। आइए आपको बताते हैं BMW के इस धांसू बाइक की कीमत से लेकर उसके तमाम फीचर्स के बारे में...

PREV
17
इस बाइक की कीमत में तो आ जाएगी 3 कारें, लुक्स और फीचर इतने शानदार की आ जाएगा दिल

मंगलवार से शुरू हुई बुकिंग
कंपनी ने बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया की सभी डीलरशिप पर स्पोर्ट्स बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट विक्रम पावाह ने कहा, ऑल-न्यू बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर के सेकेंड-जेनरेशन मॉडल को पावर-पैक रोडस्टर के रूप में डिजाइन किया गया है। ये एक शानदार बाइक हैं।

27

इंजन की खासियत
इसमें 999 सीसी इनलाइन 4-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन है। यह 11,000 आरपीएम पर 165 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 9,250 आरपीएम पर 114 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। 6.5 इंच का टीएफटी मल्टीफंक्शनल इंस्ट्रूमेंट पैनल है।

37

रफ्तार में पीछे रह जाएगी अन्य बाइक्स
बीएमडब्ल्यू का इंजन इतना पावरफुल है, कि ये मात्र 3.2 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी अधिकतम स्पीड लिमिट 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है। 

47

4 ड्राइविंग मोड से है लेस
इस बाइक में चार ड्राइविंग मोड मिलते हैं। जिसमें रेन, रोड, डायनेमिक और डायनेमिक प्रो शामिल है। इन राइडिंग मोड्स को थ्रॉटल, इंजन ब्रेक, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, एबीएस और एबीएस प्रो जैसे परफॉर्मेंस और सेफ्टी फीचर्स के लिए कॉन्फिगर किया गया है।

57

3 वेरिएंट्स की कीमत
BMW ने S 1000R को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। स्टैंडर्ड, प्रो और प्रो एम स्पोर्ट। स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 17.9 लाख है, प्रो वेरिएंट की कीमत 19.75 लाख है जबकि प्रो एम स्पोर्ट सबसे महंगा और लेटेस्ट वेरिएंट है, जिसकी कीमत 22.50 लाख रुपये है।  तीनों कीमतें एक्स-शोरूम की हैं।

67

लुक्स में नहीं बाइक का जवाब
युवाओं में इस बाइक का बहुत क्रेज हैं। इस बाइक के एक्सटीरियर को डिजाइन के मामले में अपडेट किया गया है। हैडलाइट को भी डिफरेंट लुक दिया गया है। रोड ट्रिप करने वाले लोगों के लिए ये एक कंफर्टेबल और स्पेस वाली बाइक है। 
 

77

मार्केट में इससे होगा मुकाबला
भारत में BMW S1000R का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई डुकाटी स्ट्रीट फाइटर V4 स्पोर्ट्स बाइक से होगा। जिसके डार्क स्टील्थ मॉडल की कीमत 23.19 लाख रुपये है। वहीं हाई-स्पेक Streetfighter V4 S वेरिएंट की कीमत 22.99 लाख रुपये है।

Recommended Stories