करोड़ों की संपत्ति मालिक चिराग पासवान 30 लाख की गाड़ी में करते हैं सफर, जानें कितनी है उनके बंगले की कीमत

ऑटो डेस्क. लोकजनशक्ति पार्टी (LJP) में टूट हो गई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan)  को पद से हटा दिया है। फिल्म अभिनेता से राजनेता बने चिराग पासवान के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई है। चिराग पासवान पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे हैं। चिराग का बचपन राजकुमारों की तरह बीता है। आइए जानते हैं कैसी है चिराग पासवान की लाइफ स्टाइल और कौन सी गाड़ी से करते हैं सफर।

Asianet News Hindi | Published : Jun 14, 2021 1:21 PM IST
15
करोड़ों की संपत्ति मालिक चिराग पासवान 30 लाख की गाड़ी में करते हैं सफर, जानें कितनी है उनके बंगले की कीमत

चिराग के पास कौन सी गाड़ी
चिराग पासवान द्वारा 2019 के लोकसभा चुना में दिए गए हलफनामे के अनुसार, उनके पास केवल दो गाड़ियां हैं। जिप्सी और टोयोटा फॉर्च्यूनर। उनके काफिले में Jeepsi Model 2015 DL और Fortuner Model 2014 है। 
 

25

फॉर्च्यूनर है पसंदीदा गाड़ी
चिराग पासवान ज्यादातर Fortuner की गाड़ियों में सफर करते हुए दिखाई देते हैं। जब वो दिल्ली में रहते हैं तो ज्यादातर Fortuner गाड़ी में सफर करते हैं। टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत करीब 30 लाख रुपये है। 

35

कितनी संपत्ति
2019 के लोक सभा चुनाव में दिए हलफनामे के अनुसार, चिराग पासवान की कुल संपत्ति 1.85 करोड़ रुपये है। चिराग के पास 35 लाख रुपये के कई कंपनियों के शेयर भी हैं। 

45

पटना में है बंगला
चिराग पासवान (Chirag Paswan) के पास पटना में 90 लाख का एक बंगला है। जिसे उन्होंने साल 2009 में खरीदा था। हलफनामे के मुताबिक, चिराग के घर का क्षेत्रफल करीब 3307 वर्गफीट है, जो 5512 वर्गफीट जमीन पर बना है।
 

55

दूसरी बार सांसद हैं चिराग
चिराग पासवान बिहार की जमुई लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद बने हैं। 2014 में उन्होंने यहां से पहली बार चुनाव जीता था। उसके बाद 2019 में भी उन्हें जीत मिली थी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos