Royal Enfield Thunderbird 350
युवाओं में Royal Enfield बाइक्स का बहुत क्रेज होता है, लेकिन आम आदमी के लिए इसे खरीदना बहुत मुश्किल होता है, क्योंकि ये बाइक 1-1.5 लाख से ज्यादा कीमत पर आती है। लेकिन credR पर Royal Enfield Thunderbird 350 आपको 52, 990 रुपये में मिल रही है। ये सेकेंड ओनर बाइक है और 25,782 किलोमीटर चल चुकी है। इस बाइक की ओरिजन प्राइस 1.55 से 1.58 लाख है।