Hyundai Alcazar: इंडिया में शुरू हुई प्री बुकिंग, जानें क्या है फीचर्स में खास, कितनी देनी पड़ेगी टोकन मनी

ऑटो डेस्क.  अगर आपकी Hyundai Alcazar खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। इंडिया में (Hyundai Alcazar) की प्रीबुकिंग शुरू हो गई है। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने इसकी ऑफिशियल घोषणा कर दी है। कस्टमर इस नई एसयूवी को 25 हजार रुपए देकर ब्री बुकिंग कर सकते हैं। कैसे करेंगे बुकिंग और कब लांच होगी ये कार आइए जानते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 9, 2021 10:55 AM IST / Updated: Jun 09 2021, 04:45 PM IST

15
Hyundai Alcazar: इंडिया में शुरू हुई प्री बुकिंग, जानें क्या है फीचर्स में खास, कितनी देनी पड़ेगी टोकन मनी

कैसे करें बुक
जो कस्टमर इस गाड़ी की प्री-बुकिंग करना चाहते हैं। वो कंपनी की आधिकारिक डीलरशिप पर या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 'Click to Buy' पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं।

25

अप्रैल में होनी थी लांच
कंपनी अपनी Alcazar एसयूवी को इस साल 29 अप्रैल को लॉन्च करने वाली थी लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को टाल दिया था। अब माना जा रहा है कि माना जा रहा है कि कंपनी इस महीने के आखिर में इसे भारत में लॉन्च कर सकती है।

35

कितनी हो सकती है कीमत
इस कार की कीमत कितना होगी इशे लेकर कंपनी ने अभी कोई ऑफिशियल एनाउंसमेंट नहीं किया है। लेकिन कई रिपोर्ट के अनुसार इस कार की कीमत इंडिया में 12 लाख से 18 लाख रुपये तक के बीच हो सकती है। 
 

45

दो सीटिंग ऑप्शन्स
इस कार में दो सीटिंग ऑप्शन्स हैं। इनमें 6-सीटर और 7-सीटर शामिल हैं।  इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक, वेंटिलेटेड सीट्स, फ्लैट बटन स्टीयरिंग व्हील, 360-डिग्री कैमरा और पैनोरमिक सनरूफ मिलेंगे।
 

55

पेट्रोल और डीजल के साथ हो सकती है लांच
इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ लांच किए जाने की उम्मीद है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos