सड़क के बीच में न चलें
सड़क में जेबरा क्रॉसिंग, लेन सेपरेटर में ज्यादा फिसलन होती है। जहां तक हो सके उन पर चलाने से बचें। दूसरी गाड़ियां के तेल बीच सड़क पर गिराते हुए जाते हैं। इसलिए बीच लेन में चलने से बचें। बारिश के सीजन में दूसरे वाहनों से दूरी बनाकर पीछे चलें।