ऑटो डेस्क: भागोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (mehul choksi) को डोमिनिका लेने गए अधिकारियों को खाली हाथ लौटना पड़ा। उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक के साथ 13,500 करोड़ का घोटाला किया है। बता दें कि सीबीआई के दो अधिकारियों सहित 8 सदस्यीय टीम डोमिनिका में चोकसी को लेने के लिए भारत से पहुंची थी। मेहुल चोकसी को लाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर कतर एयरवेज का बॉम्बार्डियर ग्लोबल जेट 5000 (Bombardier Global 5000) भेजा गया था। लेकिन वहां की अदालत में सुनवाई न होने के कारण विमान को बिना मेहुल चोकसी के वापस लौटना पड़ा। मेहुल को लेने प्लेन की क्या खासियत है आइए आपको बताते हैं।