अपनी 15 साल पुरानी कार में बेटी को एयरपोर्ट छोड़ने आए किंग खान, खुद बने ड्राइवर, साथ में बेटा भी आया नजर

ऑटो डेस्क: बॉलीवुड के किंग खान की लाइफ किसी राजा महाराजा से कम नहीं है। सेल्फ मेड किंग की हर बात लैविश है। चाहे वो उनका बंगला मन्नत हो या फिर उनकी गाड़ियां। किंग खान के पास कई महंगी गाड़ियां हैं। उन्होंने कई लग्जरी कार खरीदी है। सबसे बड़ी बात कि इन कारों से शाहरुख़ खान काफी प्यार भी करते हैं। अपनी सालों पुरानी गाड़ियों को उन्होंने ऐसे मेंटेन कर रखा है कि वो आज भी नई नजर आती हैं। हाल ही में शाहरुख़ खान को उनकी एक बेहद पुरानी कार में स्पॉट किया गया। ये कार अब दुर्लभ की केटेगरी में आती है क्यूंकि इसकी मैनुफैक्चरिंग बंद कर दी कर दी गई है। लेक्सस की इस दुर्लभ कार की फोटोज सामने आई है। इस कार को शाहरुख़ ने 15 साल पहले ख़रीदा था। अब जाकर पहली बार उन्हें इस कार के साथ स्पॉट किया गया। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 7, 2021 8:27 AM IST
17
अपनी 15 साल पुरानी कार में बेटी को एयरपोर्ट छोड़ने आए किंग खान, खुद बने ड्राइवर, साथ में बेटा भी आया नजर

शाहरुख़ खान को उनकी लाल रंग की लेक्सस कंवर्टेबल कार के साथ स्पॉट किया गया। वो छत्रपति शिवजी टर्मिनल पर इस कार में नजर आए। 

27

शाहरुख़ खान के साथ उनकी बेटी सुहाना दिखी। वो सुहाना को एयरपोर्ट पर ड्राप करने आए थे। शाहरुख़ खुद इस कार को ड्राइव कर रहे थे। उनके साथ छोटा बेटा भी नजर आया। 
 

37

शाहरुख़ खान ने इस कार को आज से 15 साल पहले खरीदा था। लेकिन उन्हें कभी इस कार में नहीं देखा गया था। गैराज में रखी ये कार इतनी वेल मेंटेन है कि बिलकुल नई लगती है। 
 

47

रेड कलर की एससी430 कन्वर्टेबल एक 2-डोर 4-सीटर कार है। इसमें एक बटन प्रेस करते ही इसमें मौजूद हार्डटॉप कन्वर्टिबल टॉप अंदर चला जाता है। साथ ही इसमें 4.3-लीटर वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है। 
 

57

इस इंजन की पावर 282 बीएचपी है और ये 419 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।कार के रियर व्हील में पॉवर प्रदान करता है और लेक्सस एससी430 कन्वर्टेबल कार लगभग 250 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार हासिल कर सकती है।

67

शाहरुख खान की लेक्सस एससी430 कन्वर्टेबल रेड कलर ऑप्शन में है, जो देखने में बेहद लग्जरी लगती है। किंग खान के पास कई लग्जरी कार का कलेक्शन है। इसमें बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज़, रेंज रोवर एसयूवी और बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी शामिल है। 

77

किंग खान हुंडई के ब्रांड एम्बेस्डर हैं। ऐसे में उनके पास हुंडई के कई मॉडल मौजूद हैं। उनके गैराज में कई लग्जरी कार मौजूद हैं। इन्हीं में ये लाल रंग की कन्वर्टेबल कार भी शामिल है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos