इस Holi मात्र 3 लाख में घर ले आएं ये 2 शानदार कार, साथ में मिलेगा 45 हजार का डिस्काउंट

ऑटो डेस्क: भारत में कार खरीदना कई लोगों का सपना होता है। मिडिल क्लास लोग तो कार खरीदने के लिए कई सालों तक सेविंग्स करते हैं इसके बाद कई सालों तक कार की EMI भरते हैं। लेकिन इस होली आपके लिए कार खरीदने का काफी अच्छा मौका है। अगर आप काफी सालों से कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे तो अब मात्र तीन लाख रुपए में आ इसे खरीद सकते हैं। जी हां, होली के मौके पर Datsun Redi-Go और Maruti Suzuki Alto आप मात्र 3 लाख में खरीद सकते हैं। साथ ही इनपर मिलेगा 45 हजार का भारी डिस्काउंट। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 23, 2021 6:39 AM IST
16
इस Holi मात्र 3 लाख में घर ले आएं ये 2 शानदार कार, साथ में मिलेगा 45 हजार का डिस्काउंट

Datsun Redi-Go इस होली आपको तीन लाख से भी कम दाम में मिलेगी। बात अगर इंडियन मार्केट में इसकी कीमत की करें तो इसके शुरूआती मॉडल मात्र 2 लाख 86 हजार रुपए में आते हैं। वहीं इसका टॉप मॉडल 4 लाख 82 हजार में मौजूद है। 

26

बात अगर इसके इंजन की करें तो इंडियन मार्केट में आपको ये कार 0.8 लीटर से 1 लीटर तक की कैपसिटी में मिल जाएगा। इसका 0.8-लीटर इंजन 5678 आरपीएम पर 54 PS की पावर और 4386 आरपीएम पर 72 Nm का टॉर्क पैदा करता है। 

36

वहीं 1-लीटर इंजन 5500 आरपीएम पर 68 PS की पावर और 4250 आरपीएम पर 91 Nm का टॉर्क पैदा करता है। साथ ही इसका इंजन 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस है।  इस कार पर आपको 15 हजार का कैश डिस्काउंट मिलेगा। एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी 15 हजार का दिया गया है। यानि टोटल 45 हजार का डिस्काउंट। 

46

Maruti Suzuki Alto भी इस होली आप सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं। इस कार की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 2 लाख 99 हजार है। साथ ही इसपर 39 हजार तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।  
 

56

इस कार में आपको 796 सीसी, 3-सिलिंडर, 12-वाल्व, BS-6 कम्प्लायंट वाला इंजन मिलेगा को इसकी परफॉर्मेंस को बेहतरीन बनाता है। इसमें मौजूद 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन इंजन इसे और ख़ास बनाता है। 

66

अब बात करते हैं इसके डिस्काउंट की। तो इसमें आपको बीस हजार तक का कैश डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 15 हजार का एक्सचेंज बोनस और 4 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट। यानी 2 लाख 99 हजार पर भी 39 हजार का डिस्काउंट। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos