ऑटो डेस्क: चीन को उसके नकली प्रॉडक्ट्स के लिए जाना जाता है। मार्केट में मशहूर प्रॉडक्ट्स के नकली वर्जन बनाकर चीन उसे सस्ते दाम पर बेचता है। इस सस्ती कीमत के बदले किया जाता है प्रॉडक्ट के पार्ट-पुर्जों के साथ कॉम्प्रोमाइज। चीनी सामान की कोई गारंटी नहीं है। ऐसे में लोग काफी समझकर ही चीनी प्रॉडक्ट्स खरीदते हैं। खासकर बात अगर ऑटो इंडस्ट्री की करें, तो इसमें भी चीन ने नक़ल करना नहीं छोड़ा। अभी तक मार्केट में चीन ने Lamborghini से लेकर Ducati तक की नक़ल उतार दी है। इस लिस्ट में अब लेटेस्ट नाम जुड़ा है भारत की Royal Enfield Himalayan का। चीन ने इसके मॉडल को Hanway G30 नाम से मार्केट में उतारा है। आइये आपको दिखाते हैं चीन ने इस नकली बाइक में और क्या फीचर्स दिए हैं...