चीन ने रॉयल इनफील्ड जैसा ही इसमें डुप्लेक्स स्प्लिट डबल क्रैडल चेसिस लगाया है। साथ ही Hanway G30 में 35 मिमी USD फ्रंट फोर्क और रियर में मोनोशॉक भी दिया गया है। जबकि रॉयल इनफील्ड हिमालयन में 411 cc बीएस-6 सिंगल सिलेंडर 4-स्ट्रोक, SOHC, एयर-कूल्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजन मौजूद है।