Business Idea : आपकी कार करा सकती है महीने में लाखों की कमाई, बस करना होगा ये काम

ऑटो डेस्क । केंद्र सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार कोशिशों में जुटी हुई है। वहीं देश के लोगों की आय बढ़ने पर उनमें टूरिस्ट प्लेस में विजिट करने की प्लानिंग की जाने लगी है। सुरक्षित माहौल मिलने की वजह से विदेशी सैलानी भी लगातार भारत भ्रमण पर पहुंच रहे हैं।  इन परिस्थितियों का फायदा आप भी उठा सकते हैं। विदेशी सैलानी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यात्रा करने से बचते हैं। प्राइवेट वाहन उनकी पहली पसंद होती हैं, वहीं देशी पर्यटकों में भी प्रायवेट कार से घूमने की डिमांड बढ़ी है। इन परिस्थितियों में रेंटल व्हीकल की डिमांड बढ़ गई है। इसे रोजगार के अवसर के लिए एक मौका देखा जा रहा है। देखें आप अपनी कार को कैसे कमाई का जरिया बना सकते हैं... 

Asianet News Hindi | Published : Nov 4, 2021 10:10 AM IST / Updated: Nov 04 2021, 03:47 PM IST

17
Business Idea : आपकी कार करा सकती है महीने में लाखों की कमाई, बस करना होगा ये काम

वर्तमान दौर में ज्यादातरों घरों में फोर व्हीलर होती ही है, पेट्रोल-डीजल के रेट लगातार बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में कार जैसे वाहनों को कैरी करना कठिन काम हो गया है। लेकिन ये कार आपकी कमाई करा सकती है। कार को रोजगार का जरिया बनाने  के लिए आप अपनी कार को भाड़े पर चला सकते है। इससे कार का समय पर उपयोग भी आप कर पाएंगे, वहीं ये आपकी आमदनी भी कराएगी। ( फाइल फोटो)

27

 इंटरनेट के जरिए ये काम और आसान हो गया है। गूगल पर आप अपनी कार का के लोकेशन दे सकते हैं। कार सर्च करते ही रेंट लेने वाली कंपनी या फिर लोगों का पता लग जाएगा। इसके बाद आप अपनी कार से अच्छी कमाई कर सकते हैं। 
 

37

कार रेंट पर लेकर भी कर सकते हैं कारोबार की शुरुआत
यदि आप कोई व्यापार शुरु करना चाह रहे हैं तो आप व्हीकल रेंटल सर्विस यानि किराए पर गाड़ी उपलब्ध कराने के दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।  यदि आपके पास पर्याप्त बजट हैं तो आप एक या एक से ज्यादा वाहन खरीद सकते हैं। वहीं व्यापार बढ़ने पर आप किसी दूसरी एजेंसी से वाहन रेंट पर ले सकते हैं और इसे अपने ग्राहक को किराए पर दे सकते हैं। गाड़ियां किराए पर लेने से आपको  वाहन का रखरखाव की भी टेंशन नहीं होगी। 

47

कैब कंपनियों को दे सकते है किराए से वाहन 
किराए पर लंबे समय या कम समय की लिए गाड़ियां किराए पर दी जा सकती है। यदि लंबेसमय के लिए कार रेंट पर देनी है तो इसको किसी सरकारी या प्रायवेट कंपनी में अटैच किया जा सकता है। वहीं थोड़े समय के लिए भी किराए पर  वाहन उपलब्ध कराए जा सकते हैं। 

57

ओला या उबर सर्विस देने वाली कम्पनी इसी तरह की सर्विस प्रदान करती हैं। आप अपनी कार को ओला जैसी कैब कंपनियों में भी अटैच कर सकते हैं, इसके लिए आप खुद या ड्राइवर रख सकते हैं। कैब कंपनिया आपको बुकिंग तो दिलाती ही हैं, ग्राहक से लिए जाने वाले शुल्क से आपको मोटा कमीशन भी देती है।  ( फाइल फोटो)

67

रजिस्ट्रेशन कराना बेहद जरुरी
अपने वाहन के किराए पर चलाने के लिए आपको  आरटीओ में व्यवसायिक इस्तेमाल करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। वाहन को किराए पर देने आपको लीगल डॉक्यूमेंट भरने भी जरुरी होते हैं, यदि आपके पास जरुरी सर्टिफिकेट नहीं हैं तो आपको किसी भी क्षेत्र में इसके परमिशन नहीं मिलेगी। 

77

कार का इंश्योरेंश जरुर कराएं
कार और पैसेंजर की सुरक्षा इस व्यवसाय की पहली जरुरत है। कार को किसी डैमेज से बचाने के लिए आप आवश्यक एहतियात बरते। कार का बीमा करवा कर रखें, सही समय पर इसका रिन्यूवल कराएं। इस दौरान कोई दुर्घटना होती है तो बीमा कंपनी ही सारे खर्चे को उठाएगी। इससे आप कार की तरफ से टेंशन फ्री रहेंगे।(फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos