ऑटो डेस्क। ईंधन के बढ़ते दामों ने उच्च मध्यम वर्ग को खासा परेशान कर दिया है। दुनिया में तेजी से पेट्रोल- और डीजल के विकल्प की तलाश की जा रही है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बड़ी रेंज बाजार में आ चुकी है। जापानी कार कंपनी टोयोटा (Toyota’s Hydrogen Car Mirai) हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाली कार की सफल टेस्टिंग कर चुकी है। वहीं BYD India ने अब एक इलेक्ट्रिक मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) लॉन्च किया है। ये इनोवा जैसी लांग और हैवी कार है। ये कार सिंगल चार्ज में 520 KM तक का सफर तय करती है। देखें ये कार कैसे लंबे सफर को आरामदायक बनाती है...