हैवी इलेक्ट्रिक कार की कीमत
BYD E6 कई खूबियों से लैस है। बड़ी फैमिली की आउटिंग के लिए ये गाड़ी बेहद मुफीद है। वहीं इलेक्ट्रिक से ऑपरेट होने की वजह से इसे चलाने का खर्च भी बहुत कम है। BYD India कंपनी ने इस एमपीवी की कीमत बी2बी मार्केट के लिए 29.60 लाख रुपये रखी है। फिलाहल ये कार मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद, दिल्ली-एनसीआरविजयवाड़ा, अहमदाबाद, कोच्चि और चेन्नई में उपलब्ध कराई जा रही है।