Tata की टैक्सी में यात्री रहेंगे सुरक्षित
Tata Motors ने बीते दिनों Xpres-T EV लॉन्च की थी, इसका उपयोग टैक्सी के रुप में किए जाने के लिए टाटा ने नया प्लान बनाया है। Tata Motors ने बीते दिनों Xpres-T EV लॉन्च की है। इस इलेक्ट्रिक कार में यात्रियों की सुरक्षा के लिए पूरा इंतजाम किया है। इस कार में ईबीडी के साथ एबीएस दिया गया है। सामने की दोनों सीट पर एयरबैग भी दिए गए हैं। ( फाइल फोटो)