आधी से भी कम कीमत में खरीदे 60-70 हजार वाली ये धांसू बाइक्स, यहां मिल रही शानदार डील

Published : Jun 11, 2021, 01:44 PM IST

ऑटो डेस्क: भारत में दोपहिया वाहनों की काफी डिमांड रहती है। बजट और ट्रैफिक के हिसाब से ज्यादातर लोग कार की जगह टू व्हीलर प्रेफर करते हैं। वैसे तो मार्केट में आए दिन कोई ना कोई बाइक आती रहती है, लेकिन इन बाइक्स की कीमत भी बहुत ज्यादा होती है। ऐसे में लोगों ऐसे ऑप्शन्स तलाशते हैं, जहां से उन्हें कम कीमत में अच्छी बाइक मिल सकें। अगर आप अपने लिए बेहद सस्ती और बेहतरीन माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो हम आपके बताते हैं एक शानदार तरीका जहां से आप टॉप क्लास सेकेंड हैंड बाइक बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं।  

PREV
16
आधी से भी कम कीमत में खरीदे 60-70 हजार वाली ये धांसू बाइक्स, यहां मिल रही शानदार डील

Honda Dream CD110 
इस साइट पर आपको Honda Dream CD110 बाइक सिर्फ 31 हजार की किफायती कीमत पर मिल रही है। जबकि इसकी एक्स शोरूम प्राइस 65 हजार रुपये है। इसमें 110cc का इंजन दिया गया है। यह एक फर्स्ट ओनर बाइक है, जो 10,533 किलोमीटर चल चुकी है। 

26

Honda Dream CD110 
इस साइट पर आपको Honda Dream CD110 बाइक सिर्फ 31 हजार की किफायती कीमत पर मिल रही है। जबकि इसकी एक्स शोरूम प्राइस 65 हजार रुपये है। इसमें 110cc का इंजन दिया गया है। यह एक फर्स्ट ओनर बाइक है, जो 10,533 किलोमीटर चल चुकी है। 
 

36

Hero Splendor iSmart Std
हीरो होंडे की Splendor iSmart Std बाइक भी आपको 33,990 रुपये में मिल रही है। यह भी एक फर्स्ट ओनर बाइक है। इसके साथ आपको 6 महीने का वॉरंटी और अश्योर्ड आरसी ट्रांसफर की सुविधा मिलेगी। इस बाइक की एक्स शोरूम प्राइस 69,450 रुपये है।

46

Royal Enfield Thunderbird 350
युवाओं में Royal Enfield बाइक्स का बहुत क्रेज होता है, लेकिन आम आदमी के लिए इसे खरीदना बहुत मुश्किल होता है, क्योंकि ये बाइक 1-1.5 लाख से ज्यादा कीमत पर आती है। लेकिन credR पर   Royal Enfield Thunderbird 350 आपको 52, 990 रुपये में मिल रही है। ये सेकेंड ओनर बाइक है और 25,782 किलोमीटर चल चुकी है। इस बाइक की ओरिजन प्राइस 1.55 से 1.58 लाख है।

56

ऐसे खरीदे ये बाइक्स
इस साइट से पुरानी बाइक खरीदने के लिए आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, पिनकोड और मांगी गई जानकारी दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको सारी डिटेल्स यहां से मिल जाएगी। आप इस साइट पर अपनी पुरानी बाइक बेच भी सकते है और एक्सचेंज भी कर सकते हैं।

66

वेरिफाईड यूजर्स से खरीदे बाइक
सेकंड हैंड बाइक खरीदने के लिए  credR काफी अच्छी जगह है। यहां वेरिफाईड यूजर्स की वजह से चीजें अच्छी और सस्ती मिल जाती है। अगर आप भी सेंकेड हैंड बाइक खरीदना चाह रहे हैं, तो आपको यहां बेहतरीन ऑफर्स मिल जाएंगे।
 

Recommended Stories