BYD E6 इलेक्ट्रिक कार देगी ट्रेवलर का फील, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 520 KM, देखें फीचर और कीमत

ऑटो डेस्क। ईंधन के बढ़ते दामों ने उच्च मध्यम वर्ग को खासा परेशान कर दिया है। दुनिया में तेजी से पेट्रोल- और डीजल के विकल्प की तलाश की जा रही है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बड़ी रेंज बाजार में आ चुकी है। जापानी कार कंपनी टोयोटा  (Toyota’s Hydrogen Car Mirai) हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाली कार की सफल टेस्टिंग कर चुकी है। वहीं BYD India ने अब एक इलेक्ट्रिक मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) लॉन्च किया है। ये इनोवा जैसी लांग और हैवी कार है। ये कार सिंगल चार्ज में 520 KM तक का सफर तय करती है।  देखें ये कार कैसे लंबे सफर को आरामदायक बनाती है... 

Asianet News Hindi | Published : Nov 2, 2021 10:14 AM IST / Updated: Nov 02 2021, 03:49 PM IST
15
BYD E6 इलेक्ट्रिक कार देगी ट्रेवलर का फील, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 520 KM, देखें फीचर और कीमत

सिंगल चार्ज में चलेगी 520 KM 
BYD India कंपनी ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों में एंट्री करते हुए इनोवा जैसी बड़ी कार लॉन्च की है। इस कंपनी ने बहुपयोगी (मल्टी पर्पज) बड़ी व्हीकल (MPV) लॉन्च की है। MPV सिंगल चार्ज में 520 किमी तक का सफर करती है। ये कार BYD E6 साइज में इनोवा जैसी दिखती है।

25

BYD E6 एमपीवी में है दमदार बैटरी
BYD E6 इलेक्ट्रिक एमपीवी  में 71.7kWh की लिथियम आयन फॉस्फेट बैटरी दी गई है। इस कार को लेकर कंपनी का दावा है कि ये वर्ल्डवाइड हार्मनाइज्ड लाइट व्हीकल टेस्ट साइकिल (WLTC) के हिसाब से ये सिंगल चार्ज में 520 किमी तक का सफर तय करती है। वहीं Automotive Research Association of India (ARAI) का कहना है कि ये सिंगल चार्ज में  415 किमी तक ही चल पाती है। 

35

एमपीवी में दी गई फास्ट चार्जिंग
BYD E6 एमपीवी 180Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इस एमपीवी की अधिकतम स्पीड 130 किमी प्रति घंटा तक है।  BYD India कंपनी ने इसमें तेज चार्जिंग सपोर्ट दिया है। कंपनी का दावा है कि इस कार की बैटरी मात्र 35 मिनट में 30% से 80% तक चार्ज की जा सकती है। 

45

शानदार फीचर करते है प्रभावित
इस एमपीवी के फीचर भी लाजवाब हैं। इसमें डेटाइम रनिंग एलईडी हेडलैंप, 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 10.1 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन और CN95 एयर फिल्टर सिस्टम दिया गया है। इसमें लंबे यात्रा तय करने के लिए  580 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, जिसमें आप ढेर सारा सामान कैरी कर सकते हैं।  

55

हैवी इलेक्ट्रिक कार की कीमत
BYD E6 कई खूबियों से लैस है। बड़ी फैमिली की आउटिंग के लिए ये गाड़ी बेहद मुफीद है। वहीं इलेक्ट्रिक से ऑपरेट होने की वजह से इसे चलाने का खर्च भी बहुत कम है। BYD India कंपनी ने इस एमपीवी की कीमत बी2बी मार्केट के लिए 29.60 लाख रुपये रखी है। फिलाहल ये कार  मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद, दिल्ली-एनसीआरविजयवाड़ा, अहमदाबाद, कोच्चि और चेन्नई में उपलब्ध कराई जा रही है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos