कार बाजार में आया बूम, बाइक की बिक्री घटी, इन कंपनियों की कारों की बढ़ी डिमांड, देखें पिक्स

ऑटो डेस्क। दीवाली का त्यौहार नजदीक है, ऐसे में कार कंपनियों की सेल में बढ़ोतरी देखी जा रही है। त्योहारी सीजन में हुंडई, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा किर्लोस्कर तथा होंडा की कारों की मांग बढ़ी है। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सेल की मामले में पिछड़ रही है। भारत में तेजी से suv और कार की डिमांड बढ़ी है। कोरोनाकाल में लोगों को कार की जरुरत महसूस हुई, उसी का परिणाम है कि आज कार मार्केट में बूम आया है, कई कार कंपनियों ने बीते साल के मुकाबले इस साल अब तक बेहतर सेल की है। वहीं आश्चर्यजनक रुप से बाइक की बिक्री घटी है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 4, 2021 1:36 PM IST / Updated: Nov 11 2021, 11:06 AM IST

17
कार बाजार में आया बूम, बाइक की बिक्री घटी, इन कंपनियों की कारों की बढ़ी डिमांड, देखें पिक्स

मारुति की कारों की मांग घटी

मारुति सुजुकी इंडिया की घरेलू बाजार में बिक्री अगस्त 2021 में 6 प्रतिशत घटी है। बीते साल की तुलना की जाए तो इस माह ये बिक्री 1,10,080 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले अगस्त महीने में 1,16,704 यूनिट थी। मारुति ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि कहा कि इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों की कमी की वजह से उसकी बिक्री घटी है। 
 

27

हुंडई मोटर इंडिया ने किया बेहतर प्रदर्शन

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की घरेलू बाजार में बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 46,866 यूनिट हो गई है। अगस्त, 2020 में 45,809 यूनिट थी। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी अच्छा परफार्मेंस दिया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 17 प्रतिशत बढ़ी है। एक साल पहले अगस्त  महीने में 13,651 यूनिट थी जो अब बढ़कर 15,973 यूनिट हो गई है।  थार, एक्सयूवी 300, बोलेरो नियो तथ बोलेरो पिकअप सीरीज ने शानदार प्रदर्शन किया है। 

37

टाटा मोटर्स ने लगाई छलांग

वहीं टाटा मोटर्स की बिक्री 51 प्रतिशत बढ़ी है। एक साल पहले अगस्त  महीने में  18,583 यूनिट का आंकड़ा  28,018 यूनिट  पर पहुंच गया है। किआ इंडिया की बिक्री भी 55 प्रतिशत बढ़ी है। बीते साल समान महीने में  10,845 से 16,750 इकाई हो गई है।
 

47

होंडा कार्स इंडिया भी नहीं रही पीछे

होंडा कार्स इंडिया की घरेलू बाजार में बिक्री 49 प्रतिशत बढ़कर 11,177 इकाई रही, जो एक साल पहले समान महीने में 7,509 इकाई थी। इसी तरह स्कोडा ऑटो इंडिया की बिक्री करीब चार गुना होकर 3,829 इकाई रही। पिछले साल समान महीने में कंपनी कंपनी की बिक्री 1,003 इकाई रही थी।

57

निसान मोटर इंडिया की बड़ी छलांग

निसान मोटर इंडिया के दो ब्रांड निसान और डैटसन ने भी बड़ी छलांग लगाई है। इन दोनों ब्रांडों की  थोक बिक्री चार गुना होकर 3,209 यूनिट  पर पहुंच गई है। एक साल पहले समान महीने में 810 यूनिट  थी। 

67

होंडा कार्स इंडिया भी नहीं रही पीछे

होंडा कार्स इंडिया की घरेलू बाजार में बिक्री 49 प्रतिशत बढ़कर 11,177 इकाई रही, जो एक साल पहले समान महीने में 7,509 इकाई थी। इसी तरह स्कोडा ऑटो इंडिया की बिक्री करीब चार गुना होकर 3,829 इकाई रही। पिछले साल समान महीने में कंपनी कंपनी की बिक्री 1,003 इकाई रही थी।

77

दोपहिया वाहनों की मांग घटी

चार पहिया वाहनों की बिक्री बढ़ी है, वहीं दोपहिया वाहनों की मांग घटी है। हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री अगस्त में 22 प्रतिशत घटगई है।  अगस्त, 2020 में कंपनी ने 5,84,456 वाहन बेचे थे, वहीं अगस्त 2021 में हीरो मोटोकॉर्प कुल  53,879 यूनिट की बिक्री ही कर पाया है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos