एमएस धोनी के पास शानदार कार कलेक्शन है। जिसमें सबसे महंगी कारों में से एक, ग्रैंड पोर्च 911 भी उनके पास है। इस सुपरकार की कीमत लगभग 2.50 करोड़ रुपये है। इसके अलावा धोनी के पास धांसू Ferrari 599 GTO कार भी है। उन्होंने 2020 में क्लासिक पोंटिएक फायरबर्ड ट्रांस एम को भी अपने कार कलेक्शन में शामिल किया था।