BMW G310 GS
कारों के अलावा सौरव गांगुली के पास बाइक का भी बेहतरीन कलेक्शन है। उनके पास बीएमडब्ल्यू G310 GS बाइक है। उन्होंने इस बाइक को 2019 में खरीदा था। इस बाइक में 312 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जो 6-speed ट्रांसमिशन से जुड़ा है। गांगुली के पास जो आउटगोइंग bs4 मॉडल है उसकी एक्स शोरूम प्राइस 3.49 रुपये है।