मुकेश अंबानी (Tesla Model S 100D)
अंबानी परिवार के पास भारत में विदेशी गाड़ियों का बड़ी रेंज है। जिसमें टेस्ला कार भी शामिल है। मुकेश अंबानी ने 2019 में अपने गैराज में टेस्ला मॉडल एस 100डी . को शामिल किया था। हाई प्रफॉर्मेंस टेस्ला कई इलेक्ट्रिक मोटरों से चलती है, जो 423 पीएस और 660 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। यह कार 0-100 किमी/घंटे मात्र 4.3 सेकेंड में पकड़ लेती है। इस कार की टॉप स्पीट 249 किमी / घंटा है। यह एक बार फुल चार्ज होने पर कुल 495 किमी की दूरी तय कर सकती है।