भारत में लॉन्च हुई सस्ती SUV लग्जरी कार Audi Q3, 5 फोटोज में देखें फीचर्स के साथ शानदार लुक

Published : Aug 31, 2022, 01:59 PM IST

ऑटो डेस्क. ऑडी ने आज भारत में नई ऑडी क्यू3 को 44.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। एसयूवी दो वेरिएंट्स- प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में उपलब्ध होगी। अब अपनी दूसरी पीढ़ी में, ऑडी क्यू3 ज्यादा पॉवरफुल है। आइये एक नजर डालते हैं लॉन्च हुई नई ऑडी क्यू 3 पर.....

PREV
15
भारत में लॉन्च हुई सस्ती SUV लग्जरी कार Audi Q3, 5 फोटोज में देखें फीचर्स के साथ शानदार लुक

1.New Audi Q3 की टॉप स्पीड 

स्टैंडर्ड में क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव और 2.0 एल टीएफएसआई पेट्रोल इंजन से लैस, 190 एचपी और 320 एनएम टार्क के साथ नई ऑडी क्यू 3, 0-100 किमी / घंटा से केवल 7.3 सेकंड में जाती है। नई ऑडी क्यू3 की डिलीवरी साल के अंत तक शुरू हो जाएगी। 

25

2. New Audi Q3 की कीमत 

नई ऑडी क्यू3 अपने पहले वेरिएंट की तुलना में अधिक स्पोर्टी दिखती है। ऑडी Q3 प्रीमियम प्लस वेरिएंट की कीमत 44,89,000 रुपये (एक्स-शोरूम) और टेक्नोलॉजी वेरिएंट की कीमत 50,39,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

35

3. New Audi Q3 के फीचर्स 

नई ऑडी क्यू3 क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आती है, जो सभी सड़क में ट्रैक्शन, स्टेबिलिटी स्पीड हैंडलिंग के मामले में एक प्रमुख बढ़ावा प्रदान करती है। इसके अलावा, नई ऑडी क्यू3 की ड्राइविंग फीचर को बढ़ाने करने के लिए, ऑडी ड्राइव सेलेक्ट ड्राइवर को अलग ड्राइविंग मोड के बीच सेलेक्ट करने का ऑप्शन देती है। 

45

4.New Audi Q3 को इन कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे आप 

नई ऑडी क्यू3 पांच एक्सटीरियर कलर ऑप्शन- पल्स ऑरेंज, ग्लेशियर व्हाइट, क्रोनोस ग्रे, माइथोस ब्लैक और नवरा ब्लू में उपलब्ध है। 

55

5.New Audi Q3 में मिलेगी 5 साल की एक्सटेंड वारंटी

नई ऑडी क्यू3 में 5 साल की एक्सटेंड वारंटी और पहले 500 ग्राहकों के लिए 3 साल / 50,000 किमी का व्यापक सेवा मूल्य पैकेज शामिल है। ऑडी इंडिया के मौजूदा ग्राहकों को भी लॉयल्टी बेनिफिट्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें-80 किलो सोना और 15 किलो चांदी, हीरे और कीमती पत्थर से बनी है Tata की ये Nano कार, कीमत जान आपके होश उड़ जाएंगे

Recommended Stories