कंपनी की करेगी भारी निवेश
कंपनी ने हाल ही में बियॉन्ड 100 रणनीति को जमीन पर लाने के लिए £2.5 बिलियन ( Pound) का भारी भरकम निवेश भी शुरू किया है, कंपनी ने यह घोषणा भी की है कि साल 2025 में वह पहला बेंटले इलेक्ट्रिक वाहन पेश करेगी जिसे क्रेवे, इंग्लैंड (Crewe, England) में स्थित अपने हेडक्वार्टर में डिजाइन, विकसित और प्रोडक्शन किया जाएगा।