रैंक 2: मारुति सुजुकी स्विफ्ट
मारुति सुजुकी स्विफ्ट जून महीने में भारत में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। प्रीमियम हैचबैक बलेनो के नीचे बैठता है। कंपनी जून 2022 के महीने में कुल 16,213 यूनिट बेचने में कामयाब रही। पिछले साल की तुलना में, मारुति ने जून 2021 में 17,727 यूनिट्स की बिक्री की थी। कार में भले ही थोड़ी गिरावट देखी गई हो, लेकिन यह मारुति को कुल मिलाकर आगे बढ़ा रही है।