भारत की सबसे पसंदीदा कार पर Bumper discount, कुछ दिन बाद महंगी हो जाएगी ये कार

ऑटो डेस्क, Bumper discount on Maruti Suzuki Alto car : मारूति- सुजुकी भारत में सबसे ज्यादा कारों की सैलिंग करती है। इस साल ये कंपनी अपनी ज्यादातर कारों के नए अपग्रेड या फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने जा रही है। इसी क्रम में नई ऑल्टो भी बाजार में उतारने की तैयारी है। कंपनी इसे इस साल अंतिम तिमाही या फिर नेक्स ईयर यानि साल 2023 की पहली तिमाही में लॉन्च कर सकती है। वहीं इस समय कंपनी ने इस Maruti Suzuki Alto पर जबरदस्त ऑफर दिया है। देखें इस समय इस कार पर आपको कितना फायदा ऑफर किया गया है... 
 

Asianet News Hindi | / Updated: Jan 27 2022, 04:32 PM IST
18
भारत की सबसे पसंदीदा कार पर Bumper discount, कुछ दिन बाद महंगी हो जाएगी ये कार

मध्यम वर्ग की सबसे पसंदीदा कार 
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति, मध्यम वर्ग की रेंज में सबसे ज्यादा कारें बेचती है। कंपनी भारत की क्रय शक्ति के मुताबिक कारों को डिजाइन करती है, फिर उसके उसकी लागत के हिसाब से प्राइस तय करती है। इस तरह देश में आम लोगों के बजट में कार उपलब्ध हो जाती है, मारुति सुजुकी ऑल्टो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। सस्ती होने के साथ ये बहुत आरामदायक और कस्टमर सर्टिफाइड कार है। इस समय Maruti Suzuki Alto पर कंपनी ने भारी छूट का ऐलान किया है। 

28

33,000 रुपये तक का फायदा
मारुति सुजुकी ऑल्टो पर 15,000 रुपये की नगद छूट दी जा रही है। कंपनी ने इस पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में आप 18,000 रुपये के एक्सट्रा फायदे का भी ऐलान किया है। इस तरह मौजूदा समय में मारूति ऑल्टो पर कुल मिलाकर 33,000 रुपये तक की छूट आपको मिल सकती है। 

38

मारुति सुज़ुकी ऑल्टो की प्राइस
मारुति सुज़ुकी ऑल्टो की प्राइस ₹ 3.25 लाख से शुरू होती है और ₹ 4.94 लाख तक जाती है। पेट्रोल version ऑल्टो की कीमत 3.25 लाख - 4.33 लाख रुपए तक जाती है। वहीं सीएनजी वेरिएंट ऑल्टो की कीमत 4.89 लाख रुपए से शुरु होकर  4.94 लाख तक जाती है। 

48

796 सीसी का इंजन
। ऑल्टो कार में 796 सीसी का इंजन मिलता है जिसमें 3-सिलिंडर, 12-वाल्व इंजन दिए गए हैं। ऑल्टो कार का CNG मॉडल भी जमकर सेल होता है । इसके सीएनजी मॉडल का इंजन 6000 आरपीएम पर 48PS की अधिकतम  पावर जनरेट करता है। ये 3500 आरपीएम पर 69Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। मारुति की सबसे किफायती सीनजी कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।

58

CNG मॉडल में मिलता है बेस्ट माइलेज
इसमें 60 लीटर की क्षमता (वाटर इक्विवेलेंट फिलिंग कैपेसिटी) दी गई है। Maruti Suzuki Alto का CNG मॉडल 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है। इसे देश की सबसे ज्यादा माइलेज (best mileage cng car) देने वाली सीएनजी कारों में शामिल किया जाता है।  

68

 इस शानदार कार को इस समय बहुत कम कीमत पर  खरीदा जा सकता है। इसमें कई आधुनिक फीचर्स भी कंपनी दे रही है। अगले कुछ महीनों में नई ऑल्टो बढ़ी हुई कीमत पर ही मिलेगी। इस समय इस किफायती कार पर लगभग 33 हजार की छूट का लाभ आप ले सकते हैं।   

78

नई ऑल्टो की लीक हुई तस्वीर
भारत में मारुति और सुजुकी मिलकर कारों का प्रोडक्शन करती हैं। मारुति जल्द ही भारतीय बाजार में  नई जनरेशन Alto लेकर आने वाली है। वहीं, जापानी कार निर्माता कंपनी सुजुकी भी जापान के लिए ऑल्टो के नए जनरेशन को लॉन्च करने के लिए तैयार है। ऐसे में जापान के लिए तैयार की जा रही Alto का डिज़ाइन लीक हो गया है, ऑल्टो की नई कार अपने व पुराने वर्ज़न से बिल्कुल जुदा अंदाज में नजर आ रही है।

88

भारत में पेश नई Alto में मिलेंगे कई नए फीचर्स
इस नई कार में 796cc के 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता हैं। यह इंजन 47bhp की मैक्सिमम पावर व 69Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। वहीं भारत के लिहाज से देखें तो  नई Maruti Suzuki में 1.0-लीटर K10 इंजन दिया जा सकता है, जो 67bhp की मैक्सिमम पावर व 90Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंज 5-स्पीड मैनुअल के साथ-साथ 5-स्पीड ऑटोमैटिक (AMT) गियरबॉक्स से लैस आता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos