ऑटो डेस्क, India wants Tesla to manufacture its EVs locally : भारत में टेस्ला इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की एंट्री टलती जा रही है। अमेरिकी ऑटो कंपनी अपने आयात शुल्क में कटौती चाहती है, वहीं भारत सरकार चाहती है कि टेस्ला स्थानीय स्तर पर कारों का निर्माण करे। केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर (Union Minister Krishan Pal Gurjar) ने हाल ही में स्पष्ट रूप से कहा है कि ऐसी स्थिति नहीं हो सकती जहां बाजार भारत हो लेकिन चीन में रोजगार पैदा हो। मौजूदा समय में टेस्ला अमेरिका से बाहर जर्मनी और चीन में कारों का प्रोडक्शन करती है। टेस्ला अपनी चीन की फैक्ट्री में बनी कारों को एशिया और यूरोपीय बाजारों में निर्यात करती है। देखें संसद में इस मुद्दे पर सरकार ने क्या कहा...