KFC सहित इन कंपनियों ने भी किया ट्वीट
5 फरवरी को हुंडई के अलावा KFC, पिज्जा हट, ओसाका बैटरी, आईसुजु डी-मैक्स, बॉश फार्मास्यूटिकल्स, एटलस होंडा लिमिटेड और किआ मोटर्स ने भी विवादित ट्वीट किया है। इन कंपनियों में से अभी तक सिर्फ KFC और हुंडई ने ही माफी मांगी है। KFC ने लिखा- देश के बाहर KFC के कुछ सोशल मीडिया चैनल्स से किए गए पोस्ट के लिए हम क्षमा चाहते हैं। हम भारत का सम्मान करते हैं और गर्व के साथ सभी भारतीयों की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं।