ऑटो डेस्क । फोर्ड मोटर (Ford Motor) ने भारत में अपनी प्रोडक्शन यूनिट बंद कर दी है। इस फैसले के महीनों बाद, अमेरिका की इस कंपनी निर्माता को शुक्रवार को केंद्र की पीएलआई योजना (PLI scheme) में शामिल किया गया है। फोर्ड इंडिया ने सितंबर-2021 में भारत में कारों का निर्माण बंद करने की घोषणा की है। हालांकि कंपनी को 'चैंपियन ओईएम इंसेंटिव स्कीम' के तहत 20 कार निर्माताओं में चुना गया है। बता दें कि पीएलआई योजना का इस हिस्से में 25,938 करोड़ के बजटका प्रावधान किया गया है। देखें कंपनी का क्या है प्लान...