completely built unit के तहत बेचेगी कार
जब फोर्ड ने भारत में अपनी प्रोडक्शन यूनिट बंद करने का ऐलान किया था तो उसने कहा था कि वह अपनी कारों को पूरी तरह से निर्मित इकाई (completely built unit ) मार्ग के जरिए कारों का व्यापार जारी रखेगी। फोर्ड मस्टैंग जैसे मॉडल जो भारत में बहुत पसंद किए जाते हैं, ये मॉडल अब विदेशों से कंप्लीट बिल्ट यूनिट के तौर पर लाए जाएंगे। जब फोर्ड ने भारत छोड़ा, तो कार निर्माता भारत में एंडेवर, इकोस्पोर्ट, फिगो, फिगो एस्पायर (Endeavour, EcoSport, Figo, Figo Aspire) और फ्रीस्टाइल (Freestyle) जैसे मॉडल बेच रही थी।