ऑटो डेस्क। दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने कहा है कि वह 5 अप्रैल से अपनी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की कीमतों में 2,000 रुपये तक का इजाफा करेगी। कंपनी ने इस मूल्य वृद्धि को कमोडिटी की बढ़ती कीमतों के लिए जिम्मेदार ठहराया है । कंपनी के मुताबिक व्हीकल के प्रोडक्शन में कॉस्ट लगातार बढ़ रही है, ऐसे में बहुत लंबे समय तक कीमतों को स्थिर रखा जाना संभव नहीं है। हीरो मोटोकॉर्प की सभी प्रोडक्ट सीरीज की एक्स-शोरूम कीमतें बढ़ाए जाने की बात कही गई है। टोयोटा से लेकर मर्सिडीज ने अपनी कारों पर 5 लाख रुपए की भारी बढ़ोतरी का ऐलान किया है। देखें किस कंपनी ने कितना बढ़ाई कीमतें...