ऑटो डेस्क । आधुनिक कारों में सनरूफ का फैशन बढ़ता जा रहा है। मीडियम फैमिली भी कार खरीदते समय ये सुविधा जरुर चेक करते हैं। ऑटो सेक्टर में अब किफायती कारों में भी ये फीचर शामिल किया जाने लगा है। हालांकि इसके बाद कारों की कीमतों में इजाफा हो जाता है। भारत जैसे देश में क्या सनरूफ वाली कारों की जरुरत है, या फिर ये सिर्फ शौक के लिए इसकी डिमांड बढ़ गई है। Sunroof का गर्मियों,सर्दियों और बारिश के मौसम में क्या प्रभाव पड़ता है। क्या ये हर मौसम में आपके लिए मुफीद है। देखिए इसके फायदे और नुकसान...