क्या होता है सनरूफ
सनरूफ कार की सीलिंग में लगा पारदर्शी मूवेबल पैनल होता है जिसे हम टिल्ट करके या स्लाइड करके ओपन सकते हैं। सनरूफ मैनुअल और इलेक्ट्रिक दोनों हो सकते हैं। इलेक्ट्रिक सनरूफ को एक स्विच के जरिए खोला या बंद किया जा सकता है। कारों में इसके लिए वॉइस कमांड का फीचर भी आने लगा है। इस समय पैनोरमिक सनरूफ का ट्रैंड है। ये सनरूफ आगे और पीछे दोनों ही सीट्स को कवर करता है। पैनोरमिक सनरूफ में पिछला ग्लास पैनल फिक्स होता है और इसे ओपन करने पर फ्रंट पैनल ही पीछे की ओर स्लाइड होता है।