घुटनों पर आया Hyundai, दक्षिण कोरिया ने मांगी माफी, KFC सहित इन कंपनियों ने कश्मीर मुद्दे पर किया था ट्वीट

Published : Feb 08, 2022, 05:47 PM ISTUpdated : Feb 08, 2022, 05:56 PM IST

ऑटो डेस्क। भारत सरकार ने हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) को 'कश्मीर में स्वतंत्रता के लिए संघर्ष' पर एक पाकिस्तानी हुंडई डीलरशिप के ट्वीट के विवादास्पद मुद्दे पर कथित तौर पर अपनी माफी को और अधिक स्पष्ट शब्दों में बयां करने के लिए कहा है।  विवादास्पद ट्वीट एक हैंडल द्वारा किया गया था जिसे माना जाता है कि यह एक हुंडई पाकिस्तान डीलरशिप का था और इसके तुरंत बाद भारत में #BoycottHyundai ट्रेंड कर रहा है। वहीं दूसरी ओर दक्ष‍िण कोरिया के एफएम यानी फॉरेन मिनिस्‍टर का भारत के फॉरेन मिनिस्‍टर डॉ. एस जयशंकर के पास कॉल आया और इस मुद्दे पर बात हुई। देखें इस मुद्दे पर पूरी डिटेल...

PREV
112
घुटनों पर आया Hyundai, दक्षिण कोरिया ने मांगी माफी, KFC सहित इन कंपनियों ने कश्मीर मुद्दे पर किया था ट्वीट

एस जयशंकर ने ट्वीट कर जानकारी देते हुएए कहा कि आरओके एफएम चुंग यूई-योंग की ओर से उनके पास कॉल आया और द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मुद्दों के साथ-साथ हुंडई मामले पर भी चर्चा की। कश्मीर पर साउथ कोरियन कंपनी हुंडई के सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर साउथ कोरिया के विदेश मंत्री चुंग यूई-योंग ने मंगलवार को फोन पर भारत से माफी मांग ली है। विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। उधर, साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में भारत के राजदूत ने भी हुंडई मुख्यालय से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है।

212

KFC सहित इन कंपनियों ने भी किया ट्वीट
5 फरवरी को हुंडई के अलावा  KFC, पिज्जा हट, ओसाका बैटरी, आईसुजु डी-मैक्स, बॉश फार्मास्यूटिकल्स, एटलस होंडा लिमिटेड और किआ मोटर्स ने भी  विवादित ट्वीट किया है। इन कंपनियों में से अभी तक सिर्फ KFC और हुंडई ने ही माफी मांगी है। KFC ने लिखा- देश के बाहर KFC के कुछ सोशल मीडिया चैनल्स से किए गए पोस्ट के लिए हम क्षमा चाहते हैं। हम भारत का सम्मान करते हैं और गर्व के साथ सभी भारतीयों की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं।

312

दरअसल पाकिस्तान ने 5 फरवरी को कथित 'कश्मीर एकजुटता दिवस' (Kashmir Solidarity Day) के दिन हुंडई पाकिस्तान ने एक ट्वीट में भारत के खिलाफ कश्मीर को लेकर एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में कश्मीर में दहशतगर्दों की करतूतों को आजादी की लड़ाई बताया गया था। इस ट्वीट के बाद भारत में जमकर विरोध शुरू हो गया है ।

412

शिवसेना सांसद ने सदन में उठाया मुद्दा
वहीं ये मामला बीते दिन संसद में भी उठा हैं, राज्यसभा में शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi ) ने भी इस मामले को उठाया था।  हुंडई का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, "उन्होंने अपने प्लेटफॉर्म पर जो सामग्री पोस्ट की है वह कश्मीर की आजादी की मांग करती है।" "ऐसे पोस्ट जो हमारे देश की संप्रभुता को चुनौती दे रहे हैं, उन्हें स्वीकार्य नहीं होना चाहिए।"
 

512

कोरिया सरकार से भी मांगा है जवाब
जवाब में, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Commerce and Industry Minister Piyush Goyal) ने पुष्टि की कि भारत सरकार ने दक्षिण कोरियाई कार कंपनी से बेहतर तरीके से प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए कहा है। गोयल ने कहा, "इस मुद्दे को वहां की सरकार और संबंधित कंपनी दोनों के साथ उठाया गया है।" "उन्होंने (हुंडई) कल पहले ही स्पष्टीकरण जारी कर दिया है। हमने उनसे इस मुद्दे पर स्पष्ट रूप से माफी मांगने के लिए और अधिक सशक्त होने के लिए कहा है।"

612

वहीं इस पूरे मामले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि कश्मीर एकजुटता दिवस के मौके पर हुंडई पाकिस्तान के पोस्ट की जानकारी मिलने के तत्काल बाद सियोल में भारतीय राजदूत ने हुंडई मुख्यालय से संपर्क किया और इस मुद्दे पर जवाब मांगा। उन्होंने बताया, भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस मुद्दे पर कोरियाई राजदूत को 7 फरवरी को तलब किया था। उन्हें हुंडई पाकिस्तान की सोशल मीडिया पोस्ट पर भारत की कड़ी नाराजगी की जानकारी दी गई। साथ ही कंपनी से इस मुददे पर तत्काल सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई थी, जिससे आइंदा कोई कंपनी इस तरह की जुर्रत ना कर सके।

712

बागची ने अपने ट्वीट में विदेश मंत्रालय का यह बयान भी शेयर किया है, जिसमें पूरी जानकारी दी गई है। बागची ने बताया कि इसके बाद कोरिया गणराज्य के विदेश मंत्री चुंग यूई-योंग (chung ui-yong) ने मंगलवार सुबह विदेश मंत्री जयशंकर (External Affairs Minister Jaishankar) को फोन किया। इस दौरान दोनों के बीच इस मुद्दे पर चर्चा हुई। कोरियाई विदेश मंत्री ने कहा कि कंपनी की Pakistan unit की ओर से की गई पोस्ट के लिए हमें खेद है और हमें दुख है कि भारतीयों की भावनाएं आहत हुईं।

812

हुंडई ने जताया है खेद
दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) की पाकिस्तान इकाई ने पांच फरवरी को कश्मीर पर सोशल मीडिया पर एकजुटता संदेश साझा करते हुए एक विवादित पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में कश्मीर में अलगाववादी अभियान को समर्थन देने की बात कही गई थी। वहीं इस पर माफी नही मांगने पर हुंडई के खिलाफ बायकॉट का ट्रेंड चल रहा है। वहीं अब जाकर हुंडई ने इस मामले में खेद जताया है। कंपनी ने एक ट्वीट में सफाई पेश करते हुए कहा है कि वह किसी के धर्म, क्षेत्रीयता और राष्ट्र के किसी मामले में हस्तक्षेप करने का इरादा नहीं रखता है।

912

कंपनी ने कहा था कि वह राजनीतिक या धार्मिक मुद्दों पर टिप्पणी नहीं करता है। हुंडई विभिन्न क्षेत्रों में विदेशी कंपनियों में निवेश करता है। साथ ही यह उम्मीद भी करता है कि कंपनियां या उनके सहयोगी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के मामलों पर झूठी और भ्रामक टिप्पणियों से परहेज करेंगे। ये विवादित पोस्ट किया गया है, इसे पाकिस्तान  की स्थानीय एजेंसी की तरफ से किया गया है, हुंडई के नाम का यहां गलत इस्तेमाल किया गया है।  हमने इस पर संज्ञान लिया है। हम इस अप्रत्याशित घटना पर खेद प्रकट करते हैं।

1012

KFC ने भी मांगी माफी
5 फरवरी को हुंडई के अलावा  KFC, पिज्जा हट, ओसाका बैटरी, आईसुजु डी-मैक्स, बॉश फार्मास्यूटिकल्स, एटलस होंडा लिमिटेड और किआ मोटर्स ने भी  विवादित ट्वीट किया है। इन कंपनियों में से अभी तक सिर्फ KFC और हुंडई ने ही माफी मांगी है। KFC ने लिखा- देश के बाहर KFC के कुछ सोशल मीडिया चैनल्स से किए गए पोस्ट के लिए हम क्षमा चाहते हैं। हम भारत का सम्मान करते हैं और गर्व के साथ सभी भारतीयों की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं।

1112

5 फरवरी को कश्मीर दिवस पर  ओसाका बैटरी ने भी पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल से कश्मीर को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की थी। इस कंपनी ने अब तक अपनी सफाई में कुछ नहीं कहा है। 

1212

5 फरवरी को कश्मीर दिवस पर ना केवल हुंडई बल्कि KFC, पिज्जा हट, ओसाका बैटरी, आईसुजु डी-मैक्स, बॉश फार्मास्यूटिकल्स, एटलस होंडा लिमिटेड और किआ मोटर्स ने भी पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल से कश्मीर को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की थी। भारतीयों के संज्ञान में आते ही इन सभी कंपनियों के बायकॉट की मांग शुरू हो गई है। वहीं इन कंपनियों ने भी भारतीय समुदाय से माफी मांगना शुरू कर दिया है।

Recommended Stories