Tata ने जनवरी 2022 में मचा दिया धमाल, बिक्री में जबरदस्त इजाफा, ये दो एसयूवी रहीं ग्राहकों की पसंदीदा

Published : Feb 07, 2022, 01:48 PM IST

ऑटो डेस्क, Nexon, Punch drive Tata sales momentum : साल 2022 के पहले महीने में ही  टाटा मोटर्स ने कमाल कर दिया है। कंपनी बीते साल की बढ़त कायम रखी हैं। जनवरी महीने में टाटा की  कुल बिक्री में नेक्सॉन और पंच (Nexon and Punch) एसयूवी ने लगभग 24,000 यूनिट्स का योगदान दिया। टाटा मोटर्स ने 2022 के पहले महीने में अपनी दो एसयूवी नेक्सॉन और पंच की सफलता के कारण सैलिंग में बढ़ोतरी दर्ज की है।  टाटा नेक्सॉन और पंच एसयूवी की बिक्री की सफलता के कारण, टाटा ने कुल बिक्री में साल-दर-साल 27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। टाटा की ये एसयूवी पिछले महीने देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही है... 

PREV
15
Tata ने जनवरी 2022 में मचा दिया धमाल, बिक्री में जबरदस्त इजाफा, ये दो एसयूवी रहीं ग्राहकों की पसंदीदा

जनवरी 2022 में Tata Nexon कॉम्पैक्ट SUV की 13,816 यूनिट्स की बिक्री हुई है, वहीं Tata Punch सब-कॉम्पैक्ट SUV की पिछले महीने 10,027 यूनिट्स बिकी हैं। बता दें कि Nexon पिछले महीने देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही है। 

25

नेक्सॉन और टाटा पंच टॉप 10 लिस्ट में शामिल 
इस साल जनवरी में नेक्सॉन ने देश की टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले यात्री वाहनों में चौथा स्थान हासिल किया, वहीं टाटा पंच ने भी भारत में लॉन्च होने के पांच महीने के भीतर ही इस लिस्ट में जगह बनाई है।

35

नेक्सॉन और पंच (Nexon and Punch)  इन दो टाटा एसयूवी की बिक्री की सफलता के कारण, घरेलू वाहन निर्माता ने कुल बिक्री में साल-दर-साल 27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। ऑटोमेकर ने पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इम्पोर्ट सहित कुल 76,210 यूनिट्स बेचीं हैं।

45

Nexon 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होती है, इसमें 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल ऑप्शन भी मिलता है। पेट्रोल इंजन मोटर 120 hp की पावर जनरेट करती है। वहीं diesel variant 110 hp की शक्ति उत्पन्न करता है। Tata Nexon एक प्योर इलेक्ट्रिक वैरिएंट में भी उपलब्ध है, जो वर्तमान में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है।
 

55

टाटा पंच की भी बढ़ी डिमांड
टाटा मोटर्स ने अपनी पंच सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी (Punch sub-compact SUV) की कीमत भी बढ़ा दी है। इस साल की शुरुआत में इस SUV की कीमत ₹15,000 तक बढ़ गई, जिसके बाद इसकी कीमत 5.64 लाख (एक्स-शोरूम) से हो गई है। हालांकि, कीमतों में बढ़ोतरी ने इसकी अपील को प्रभावित नहीं किया।

Recommended Stories