ऑटो एंड बिजनेस डेस्क । एक कार का लोन बेहद तकलीफदायक हो सकता है, यदि ठीक से जांच नहीं की जाती है। लोन के समय एक उपभोक्ता कई गलतियां करता है, जो उसे आगे जाकर नुकसानदायक सिद्ध हो जाती हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट कहती है कि वाहन खरीदार अक्सर प्रक्रिया से जुड़े संभावित नुकसानों पर विस्तार से बताए बिना खरीददार को लोन लेने के लिए उकसाते हैं। भारत जैसे देश में कार खरीदना आज भी एक बड़ा इंवेस्टमेंट माना जाता है। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि कार खरीदना अभी भी विलासिता की श्रेणी में रखा जाता है। ऐसे में वाहन विक्रेता संबंधित कंपनियों के जरिए उपभोक्ताओं को अक्सर प्रक्रिया से जुड़े संभावित नुकसानों पर विचार किए बिना जल्दी लोन लेने के लिए लुभाते हैं। देखें लोन लेने के पहले रखी जाने वाली सावधानियों की पूरी डिटेल...