Hyundai i20
Hyundai की i20 प्रीमियम हैचबैक कार है। इसके दोनों वैरिएंट (पेट्रोल और डीजल) पर 40000 रुपए तक की छूट ऑफर की गई है। पेट्रोल इंजन ऑप्शन में 1.2-लीटर और 1.0-लीटर टर्बो शामिल हैं, वहीं डीजल मॉडल 1.5-लीटर इंजन के साथ आता है। i20 को मैन्युअल, IVT और 7DCT ऑप्शन में रखा जा सकता है।