ऑटो डेस्क। भारत में जल्द ही किफायती इलेक्ट्रिक वाहनों का global hub बनने की कैपेसिटी है। स्कोडा ऑटो के सीईओ थॉमस शेफर (Thomas Schaefer, CEO at Skoda Auto) ने जोर देकर कहा कि ईवीएस की ओर भारत में अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बड़ा इंवेस्टमेंट भारत में किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि Volkswagen Group भारत में global markets की सप्लाई के लिए एक मजबूत भूमिका निभा सकता है। स्कोडा ने कहा- I want India (मुझे भारत चाहिए), फॉक्सवैगन ग्रुप इस देश के जरिए ग्लोबल स्तर पर बड़ा नेटवर्क स्थापित कर सकता है। भारत में ऑपरेटिंग दुनिया भर के बाजारों में एक मजबूत भूमिका निभा सकता है। देखें कंपनी का क्या है प्लान...